Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने पेयजल और स्वच्छता सेवाओं के तहत की बैठक

डीएम ने पेयजल और स्वच्छता सेवाओं के तहत की बैठक

कानपुर देहात,जन सामना। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 15वें वित्त आयोग की संस्तुति के अन्तर्गत वर्ष 2020.21 हेतु ड्रिकिंग वाटर के कार्य हेतु प्राप्त धनराशि के सापेक्ष जनपद की नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों द्वारा प्रस्तुत कार्ययोजनाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन के निर्देशों के अनुसार ही कार्य किया जाये तथा विद्यालयों में वाटर रनिंग सही प्रकार से रहे इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर कार्य कराया जाये। उन्होंने अधिशाषी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि जो परियोजनायें संचालित है उनकी जांच करा ले तथा जहां कही भी खराब हो गयी है उसे ठीक कराया जाये। उन्होंने सभी अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर पालिका व नगर पंचायतों में साफ सफाई बेहतर रहे तथा जो भी सामग्री आदि लेनी हो तो उसकी कार्ययोजना बनाकर समिति में स्वीकृत कराये। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो पुराने भवन है उनकी जांच कर ली जाये तथा कही वह गिरने के योग्य तो नही है तथा समय रहते उन्हें दुरस्त भी कराया जाये। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अतिरिक्त कलेक्ट्रेट राजीव राज, वरिष्ठ कोषाधिकारी के के पाण्डेय, समस्त ईओ नगर पंचायत नगर पालिका आदि अधिकारीगण व नाजिर जगदीश यादव आदि उपस्थित रहे।