हाथरस,जन सामना। हाथरस पुलिस का ऑपरेशन साइबर कवच शुरू करते हुए बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव हेतु पुलिस द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा बताया गया है कि साइबर क्राइम, ठगी से बचाव हेतु पुलिस द्वारा 13 जनवरी से एक सप्ताह का व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसके मुख्य बिंदु हैं जिनको लेकर जागरूकता की जाएगी। उन्होंने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत स्कूल तथा कॉलेजों में जाकर साइबर क्राइम संबंधी प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्रों को विभिन्न प्रकार के साइबर क्राइम के संबंध में जागरूक करना तथा छात्रों को साइबर वालंटियर बना कर उन्हें इस अभियान में शामिल करना, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके। व्यापार मंडल, उद्योग बंधु, सर्राफा व्यापारियों की मीटिंग लेकर उन्हें जागरूक करना तथा उनके मध्य साइबर क्राइम संबंधी पम्पलेट तथा बुकलेट वितरित करना, जिससे वह साइबर ठगी का शिकार न हों तथा अपने अन्य साथियों को भी इस दिशा में जागरूक कर सकें। पीपीटी तथा बुकलेट के माध्यम से सभी स्टेक होल्डर्स को प्रेजेंटेशन देकर साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करना। पैम्पलेट्स तथा कार्ड वितरित करना। ऑफिस, थाना, तहसील तथा अन्य सरकारी दफ्तरों में, बैंक, एटीएम में साइबर क्राइम जागरूकता संबंधी पैम्पलेट्स तथा पोस्टर लगाना तथा ऑफिस आने वाले व्यक्तियों को साइबर ठगी से बचाव हेतु पैम्पलेट्स और कार्ड देना।
जनपद के सभी डिजिटल वालंटियर ग्रुप्स में पीपीटी पैम्पलेट तथा कार्ड सर्कुलेट कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक साइबर ठगी के सम्बंध में जागरूकता फैलाना। सभी बैंक मैनेजर्स की मीटिंग लेकर उन्हें इस अभियान के बारे में सेंसिटाइज करना तथा बैंक एटीएम में भी पुलिस द्वारा छपवाए गए पैम्पलेट्स, पोस्टर्स लगाना। सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों, सरकारी कर्मचारियों’ की गोष्ठी कर प्रेजेंटेशन तथा पैम्पलेट के माध्यम से उन्हें विभिन्न प्रकार के साइबर ठगी से बचाव हेतु जागरूक करना। उन्होंने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत साइबर क्राइम को रोकने के लिए गांव में चौपाल लगाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को साइबर ठगी, बैंक फ्रॉड से बचाव हेतु जागरूक करना है, जिससे ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।