हाथरस,जन सामना। सासनी कोतवाली पुलिस ने एसपी विनीत जयसवाल के आदेशानुसार तथा सीओ रूचि गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धडपकड और अपराध नियंत्रण अभियान के तहत एक वाहन चोर को चोरी की बाइक सहित दबोचकर जेल भेजा है।
एसएचओ गौरव सक्सेना ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि वह कस्बा इंचार्ज एसआई शांतिशरण यादव और कांस्टेबिल श्यामवीर के साथ शांति व्यवस्था हेतु कस्बा में गश्त पर थे। तभी उन्हें एक वाहन चोर के कोतवाली की ओर चोरी की बाइक लेकर आने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और कोतवाली की ओर आ रही बिना नंबर की बाइक को रूकने का इशारा दिया तो बाइक सवार ने अपनी गति और तेज कर दी। जिसे देख पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर बाइक सवार को रोक लिया और कोतवाली ले गये। जहां पूछताछ में युवक ने बाइक को चोरी की होना स्वीकार किया। पूछताछ मंे युवक ने पुलिस को अपना नाम शिव कुमार उर्फ सुआ पुत्र राजेन्द्र सिहं नि0 टीचर कॉलोनी थाना सासनी बताया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ अभियोग पंजीकृतकर जेल भेजा है, पुलिस ने चोरी की बाइक को सीज कर अपने कब्जे में ले लिया है।