Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिले में कोविड टीकाकरण का डीएम ने किया शुभारंभ, वाहन चालक को लगा पहला टीका 

जिले में कोविड टीकाकरण का डीएम ने किया शुभारंभ, वाहन चालक को लगा पहला टीका 

हाथरस,जन सामना। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज पूरे देश में कोविड टीका लॉन्च किए जाने पर जनपद में भी तीन स्थानों पर कोविड टीकाकरण का शुभारंभ हो गया है और इसी क्रम में शहरी क्षेत्र के बागला जिला अस्पताल प्रांगण स्थित एमडीटीबी हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद एवं सिकंद्राराऊ में कोविड टीकाकरण का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा टीकाकरण केंद्र के सभी कक्षों का सघनता से निरीक्षण किया गया तथा सभी स्टाफ से उनके कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने आदेशों के अनुपालन में व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए इस मौके पर प्रधानमंत्री के लॉन्चिंग समारोह के प्रसारण की व्यवस्था प्रोजेक्टर लगाकर की गई, जिसका लाइव प्रसारण जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल एवं लाभार्थियों व चिकित्सक स्टाफ द्वारा पूरे समय तक बैठकर सुना गया तथा इस मौके पर कोविड का टीका जिले में सबसे पहला टीका महिला अस्पताल के वाहन चालक हरीनिवास शर्मा को लगाया गया। इसके पश्चात अन्य लाभार्थियों में दुग्घदेद्र कुमार सिंह, ईसीजी टेक्निशियन व अन्य दो लोगों को टीकाकरण किया गया। जिनका निगरानी कक्ष में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा टीका के बाद हाल-चाल भी जाना गया। तीनों अधिकारी सादाबाद पहुंचे, जहां पर भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान सीएमओ डा. बृजेश राठौर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विजेंद्र सिंह, सीएमएस डा. इंद्रवीर सिंह, महिला सीएमएस डॉ. रूपेंद्र कुमार गोयल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सर्विलेंस डॉ. डीके अग्रवाल, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरएन सिंह, डब्ल्यूएचओ से डॉ. प्रीति रावत, आईएमए से डॉ. संजय अग्रवाल एवं रोटरी क्लब की ओर से फिजिशियन डॉ. एसके राजू गावर व अन्य अधिकारी मौजूद थे।