Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एस.एस.डी. पब्लिक स्कूल में साइबर जागरूकता सेमिनार का आयोजन

एस.एस.डी. पब्लिक स्कूल में साइबर जागरूकता सेमिनार का आयोजन

हाथरस,जन सामना। आगरा रोड, गिजरौली स्थित सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल में साइबर कवच अभियान के अन्तर्गत साइबर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। डिप्टी एस.पी. रूचि गुप्ता ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर गोष्ठी का शुभारम्भ किया। विद्यालय चेयरमैन राकेश सेकसरिया ने पुलिस विभाग से आये सभी अधिकारियों का स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाये जा रहे साइबर क्राइम सेल के माध्यम से सम्बोधित करते हुए डिप्टी एसपी रूचि गुप्ता ने बताया कि आज इन्टरनेट की सहायता से कुछ व्यक्ति दूसरे व्यक्तियों के साथ ठगी, धोखाधड़ी कर रहे हैं। लोगों को अपमानजनक, अश्लील एस.एम.एस. भेजकर परेशान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमें इस साइबर क्राइम से बचने के लिये क्या करें और क्या न करें। उन्होंने बताया कि अपने ए.टी.एम. कार्ड की सुरक्षा विशेष तौर पर करें, अपना पासवर्ड नियमित रूप से बदलें तथा पासवर्ड सुरक्षित रखें। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बताया कि यदि आपके पास कोई अश्लील मैसेज आता है तो तुरन्त अपने अभिभावक या पुलिस को सूचित करें। 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैप चैट या अन्य बेबसाइट पर अनुमति नहीं है। किसी भी बोनस, बीमा आदि के लुभावने विज्ञापनों को देखकर धोखा न खायें। प्ले स्टोर पर उपलब्ध सभी एप्लीकेशनों पर बिना सोचे समझे भरोसा न करें। उन्होंने बच्चों को बताया कि वह यह सभी बातें अपने अभिभावकों को बतायें। वह समाज में जागरूगता फैलायें, जिसमें लोग साइबर क्राइम से बच सकें। पुलिस के ललित कुमार सिंह ने पी.पी.टी. के द्वारा विद्यार्थियों को जागरूक किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. विनोदचन्द्र शर्मा ने सभी पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि सिर्फ पुलिस पर निर्भरता समाज के हित में नहीं है, हमें स्वयं जागरूक बनना पड़ेगा। इस अवसर पर थाना प्रभारी अरविन्द कुमार राठी, सब इंस्पेक्टर सरवेश कुमार, मोहित सिंह आदि के अलावा प्रबन्धक समिति सदस्य गौरांग सेकसरिया, विद्यालय प्रधानाचार्य डा. विनोद चन्द्र शर्मा, उप-प्रधानाचार्य कमलेश कुमार शर्मा, कॉडीनेटर डा. मनोज नगाइच तथा अध्यापक, अध्यापिकायें उपस्थित थे।