Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » केमिस्ट एसो. ने सौंपी 1.21 लाख सहयोग राशि

केमिस्ट एसो. ने सौंपी 1.21 लाख सहयोग राशि

हाथरस,जन सामना। अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान में सहयोग करते हुए आज हाथरस जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने आरएसएस के जिला प्रचारक धर्मेंद्र कुमार एवं निधि समर्पण अभियान प्रमुख सुनीत आर्य को 1 लाख 21 हजार रुपए के चेक भेंट किए। जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दाऊ दयाल शर्मा, महामंत्री दीनदयाल गोयल, कोषाध्यक्ष संजय जयसवाल ने हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य, पीपीएस जितेन्द्र शर्मा आदि की उपस्थिति में एसोसिएशन की तरफ से आरएसएस के जिला प्रचारक धर्मेंद्र कुमार को यह चेक सौंपे। इस अवसर पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दाऊदयाल शर्मा ने कहा कि निधि समर्पण अभियान में सहयोग करना पुण्य का कार्य है और इस अभियान में सहयोग कर हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर आरएसएस के जिला प्रचारक धर्मेंद्र कुमार ने निधि समर्पण अभियान में सहयोग के लिए जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया एवं सभी से इस अभियान में अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की।