Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक दिवसीय आत्मरक्षा शिविर आयोजित

एक दिवसीय आत्मरक्षा शिविर आयोजित

कानपुर,जन सामना। आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय हर्ष नगर में मिशन शक्ति के अंतर्गत चल रहे, कार्यक्रमों की संख्या में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान तथा उनके आत्मविश्वास को बेहतर बनाने के लिए आत्मरक्षा पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन एनएसएस द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ ऋतंभरा ने छात्राओं को अपना शुभआशीष देकर किया साथ ही उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मरक्षा न केवल बच्चों को शारीरिक हम लोग के खिलाफ अपने आप को बचाने की अनुमति देती है। बल्कि यह रोजमर्रा की जिंदगी में उन्हें विभिन्न लाभों को प्राप्त करने में सहायता पहुंचाती है। इसके द्वारा महत्वपूर्ण मूल्यों और सिद्धांतों को सीखा जा सकता है। जैसे कि कड़ी मेहनत समर्पण और व्यक्तिगत संबंधों को बनाए रखने का महत्व इस शिविर में डॉ प्रियंका सिंह प्रभारी शारीरिक शिक्षा मुख्य वक्ता और प्रशिक्षक थी जिन्होंने छात्राओं को मानसिक और शारीरिक शोषण का सामना करने के लिए जागरूक किया। शोषण से बचने के लिए कुछ आधारभूत तकनीकों का सुझाव दिया। उन्होंने शोध नमस्कार एल्बो स्ट्राइक और हिल फॉर्म स्ट्राइक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को प्रशिक्षित भी किया। जिससे वाह मुश्किल परिस्थितियों का सामना कर सके। इस प्रतियोगिता में 60 से अधिक छात्राओं ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में एनएसएस इकाई दितीय अर्चना आनंद, प्रभारी डॉ जया भारती, डॉ आकांक्षा गौर एवं एनएसएस इकाई प्रथम संध्या शर्मा, प्रभारी जवाकुसुम सिंह राशि वालों का संयुक्त सहयोग रहा!