Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » माता रानी के जागरण में मां के भजनों पर झूमे भक्त

माता रानी के जागरण में मां के भजनों पर झूमे भक्त

फिरोजाबाद,जन सामना। हनुमानगंज चैबेजी का बाग पर वेलोन बाली माता व नगरकोट भवानी मां का जागरण हुआ। जिसका शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा के द्वारा माता की आरती उतार कर किया गया। जागरण में दिल्ली, आगरा से आये कलाकारों के द्वारा माता की भेटें प्रस्तुत की गई। माता की भेटों एवं भजनों पर मां के भक्त झूमने पर मजबूर हो गये वही जागरण में माता की सुन्दर झाकियां एवं फूल बगला भी सजाया गया। साथ ही व्यापार मंडल के कार्यालय पर माता का भंडारा कराया गया। इस दौरान माता भक्त आशीष अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, बीएस गुप्ता, विनोद माहेश्वरी, अमित गुप्ता, विकास पालीवाल, राहुल कुमार, विजय टाइगर, मनोज हैदराबादी, देव वर्मा, उत्तर थाना प्रभारी अनूप तिवारी, सत्यवीर यादव आदि मौजूद रहे।