Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बालिका दिवस के मौके पर समस्त प्रशासनिक पदों पर मेधावी छात्राएं को 01 दिन का अफसर बन कर संभालेंगी काम

बालिका दिवस के मौके पर समस्त प्रशासनिक पदों पर मेधावी छात्राएं को 01 दिन का अफसर बन कर संभालेंगी काम

कानपुर देहात,जन सामना। निदेशालय महिला कल्याण उत्तर प्रदेश के द्वारा महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति के अन्तर्गत जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने सांकेतिक अधिकारी ‘नायिका’ कक्षा 12 की लक्ष्मी कटियार को जिलाधिकारी के पद पर दिन 30 जनवरी 2021 हेतु नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार प्राची देवी को मुख्य विकास अधिकारी के पद पर, खुशी सचान को क्षेत्राधिकारी सिकन्दरा, आंशिका गुप्ता को उप जिलाधिकारी डेरापुर, नैन्सी भदौरिया को क्षेत्राधिकारी डेरापुर, अकांक्षा को कार्यक्रम अधिकारी, ईशा देवी को बेसिक शिक्षा अधिकारी, इसी प्रकार कक्षा 10 की शिफा परवीन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मेघा सचान को जिला विद्यालय निरीक्षक, स्वास्ती मिश्रा को जिला समाज कल्याण अधिकारी,आयुशी को जिला सूचना अधिकारी, स्वाति गुप्ता को उप जिलाधिकारी अकबरपुर, मनस्वी को क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, सेजल चैारसिया को जिला प्रोबेशन अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि दिनांक 30 जनवरी 2021 को नायिका मेगा इवेन्ट राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर उपरोक्त बालिकाओं को ही नायिका मेगा इवेन्ट हेतु जनपद तहसील एवं समस्त प्रशासनिक पदो पर मेधावी बालिकाओं को एक दिन का सांकेतिक अधिकारी ‘नायिका’ नियुक्त किया है। उन्होंने सभी को निर्देशित किया है कि उपरोक्तानुसार कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित फोटो संरक्षण अधिकारी धमेन्द्र ओझा के व्हाट्सएप्प नम्बर 9450362443 पर भेजना सुनिश्चित करेंगे।