Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ललित परमार्थ सेवा न्यास द्वारा गरीबों में वितरण किए गए कम्बल

ललित परमार्थ सेवा न्यास द्वारा गरीबों में वितरण किए गए कम्बल

हाथरस,जन सामना। जंक्शन क्षेत्र के गाँव शेरपुर विधिपुर मे सैकड़ो गरीबों,विधवाओं,दिव्यांगो व जरुरत मंदो को कम्बल बितरण किया गया है जिसमे मुख्य अतिथि ने कहा कि गरीबों की सेवा अधिक से अधिक करनी चाहिए।ठंड के इस मौसम मे जरुरतमंदो को कम्बल देना पुण्य का कार्य है,कार्यक्रम मे सभी को सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि ने कहा कि ललित परमार्थ सेवा न्यास बलना जनपद हाथरस की सोच है कि हाथरस की जनता हमारे परिवार की तरह है।हम अपनी विचारधारा के अनुसार गरीबो की सेवा करना ही हम सभी की पहली प्राथमिकता है होनी चाहिए कि सभी जरुरतमंदो की जरूरतें पूरी की जाये।गरीवों को कम्बल वितरित किये वही राष्ट्रीय प्रदेश महासचिव दुष्यन्त पचौरी के नेतृत्व मे सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ जोरदार स्वागत हुआ,डॉक्टर विष्णु यादव,लव वार्ष्णेय , कवि जसवीर सिंह तहसील अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार जिला उपाध्यक्ष भागीरथ गौतम आदि बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे|