हसायन/ हाथरस,जन सामना। थाना क्षेत्र के गांव बनवारीपुर में गत 27 जनवरी को दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में घायल एक व्यक्ति की उपचार के दौरान आगरा में मौत हो जाने पर आज आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों द्वारा थाने का घेराव किया गया और जमकर हाय तौबा करते हुए घंटों तक भारी हंगामा किया गया और ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर जाम भी लगाया गया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही व गिरफ्तारी की मांग की गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुंच गए थे। क्षेत्र के गांव बनवारीपुर निवासी दो पक्षों में गत 27 जनवरी को आपसी विवाद के चलते झगड़ा हो गया था जिसमें जमकर मारपीट व ईंट से प्रहार कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था और घटना की रिपोर्ट थाने में राज प्रताप सिंह पुत्र चंद्र प्रताप सिंह उर्फ लोचू द्वारा दर्ज कराई गई थी। जिसमें नामजद 4 लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा गया था कि 26 जनवरी की शाम आरोपी गजेंद्र उर्फ झंडू जो कि नशेड़ी है ने उसके पिता चंद्र प्रताप सिंह से गाली गलौज की थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि 27 जनवरी को उक्त नामजद अपने अन्य साथियों सहित आए और उसके पिता से घर में घुसकर सीमेंट की ईंट व डंडों से सिर पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसके चचेरे भाई कुमुद कुमार सिंह जब उन्हें इलाज के लिए ले जा रहा था तो उन्होंने उसे व उसके चचेरे भाई को भी बुरी तरह मारा पीटा और गाली गलौज की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल चंद्र प्रताप सिंह उर्फ लोचू को उपचार हेतु पीएचसी लाया गया जहां से गंभीर हालत में उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया था और उपचार के दौरान आगरा में कल उनकी मौत हो गई। करीब 46 वर्षीय चंद्र प्रताप सिंह उर्फ लोचू की मौत हो जाने व पोस्टमार्टम होकर शव आज गांव में आने पर परिजनों व ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया और आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को थाने पर ले जाकर रख दिया तथा करीब 2 घंटे तक भारी हंगामा व हायतौबा करते हुए ट्रैक्टर ट्राली लगाकर जाम भी लगा दिया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल एसडीएम सिकंदराराऊ अंजली गंगवार, सीओ सुरेंद्र सिंह के अलावा ब्लाक प्रमुख पति सुमंत किशोर सिंह व ठाकुर अवधेश कुमार सिंह पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाया और पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार अपनी मौजूदगी में गांव में कराया गया है।