शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद,जन सामना। नगर के स्टेशन रोड स्थित एके कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों का संयुक्त एक दिवसीय शिविर स्टेशन रोड़ स्थित सुभाष पार्क में लगाया गया। पार्क में छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान चलाया और मतदान एवं सड़क सुरक्षा के प्रति रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। छात्राओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत निकटवर्ती क्षेत्र में जनसम्पर्क कर ग्रामीणों को बेटियों को बचाने व पढ़ाने के प्रति प्रोत्साहित किया। छात्राओं ने महिलाओं को घर-घर जाकर बताया कि एक बेटी को पढ़ा कर वे दो घरों को कैसे रोशन कर सकती हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उमेश चन्द्र यादव ने शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र-छात्राओं द्वारा किए गये श्रमदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं विद्यार्थी जीवन में जो सेवा भाव अपने अंदर पैदा करते हैं|वह उन्हें हमेशा दूसरों की सेवा करने के लिए प्रेरित करता रहता है। इस अवसर पर योजनाधिकारी डॉ. अतुल कुमार यादव एवं डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को सामाजिक सुधार के कार्यक्रमों में सहभागिता हेतु सदैव तत्पर रहने को प्रेरित किया। शिविर में डॉ. अजव सिंह यादव, डॉ. मौकम सिंह यादव, डॉ. जेपी यादव, डॉ. देवेश यादव, डॉ. राकेश यादव और एसएएक्यू रिजवी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया।