Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चिकित्सा शिविर में पूर्व सैनिकों ने निःशुल्क कराई जांच

चिकित्सा शिविर में पूर्व सैनिकों ने निःशुल्क कराई जांच

शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद,जन सामना। नगर की आवास विकास कॉलोनी स्थित मेजर रामवीर सिंह शिक्षण संस्थान में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व सैनिक एवं वीर नारियों के परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में 151 पूर्व सैनिकों, वीर नारियों व उनके परिवार के सदस्यों की मेडिकल जाँच की गई। शिविर में रक्त जाँच, ह्रदय, हड्डी व खून की जाँच मशीनों द्वारा की गई। जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें परामर्श दिया। शिविर में पवन हॉस्पिटल फरीदाबाद के वरिष्ठ चिकित्सकों एवं उनकी टीम ने भाग लिया। जिससे बीमार सैनिकों ने राहत महसूस की। इस कार्य के लिये सूबेदार मेजर रामवीर सिंह पूर्व सैनिक लीग व उनकी टीम ने प्रचार-प्रसार किया। जिससे अधिक संख्या में पूर्व सैनिकों ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। चिकित्सा शिविर में भारतीय पूर्व सैनिक लीग के मीडिया प्रभारी व मेजर रामवीर सिंह एजूकेशन इंस्टीट्यूट के प्रबंध निदेशक ईंजीनियर रामब्रेश यादव व विद्यालय के स्टाफ का सहयोग रहा। सहयोग करने वालों में सूबेदार मेजर आरपी यादव, सचिव ओमकार सिंह, कोशाध्यक्ष्य अनवर सिंह, धुर्वजीत सिंह, रसालदार ग्रीश चन्द्र, प्रभारी मेजर रमेश चन्द्र यादव, मेजर राम सेवक यादव, सुल्तान सिंह, दयाराम ने कड़ी मेहनत कर शिविर को सफल बनाया। ईं. रामब्रेश यादव ने फरीदाबाद से आए डॉक्टर और उनकी टीम तथा पूर्व सैनिकों का आभार व्यक्त किया।