Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वच्छ भारत अभियान में जनता भी करे सहयोग-नपाध्यक्ष

स्वच्छ भारत अभियान में जनता भी करे सहयोग-नपाध्यक्ष

मीरजापुर,जन सामना। मनोज जायसवाल शुक्रवार की सुबह तरकापुर में स्थानीय लोगो एवं विभागीय अधिकारियों के साथ तरकापुर वार्ड का स्थलीय निरीक्षण किया। पैदल भ्रमण यात्रा के 13वे दिन नपाध्यक्ष लगातार जनता के बीच पहुँच कर उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण एवं कार्यवाही कर रहे है। जहा शुक्रवार की सुबह .सुबह ही वार्ड के फुलवरिया,सोनकर बस्ती,हरिजन बस्ती,पुलिस लाइन रोड,दुबे बस्ती,नई बस्ती,परमापुर,कुरैश नगर, इत्यादी स्थलो पर पैदल भ्रमण करते हुये वार्ड में हो रही समस्याओं से अवगत हुये। भ्रमण के दौरान पटरी दुकानदारों, ठेला लगाने वाले एवं स्थानीय दुकानदारों से अपील करते हुये कहा कि आप सभी लोग डस्टबिन रखे जिससे कूड़ा.कचरा इधर.उधर मार्गों पर ना बिखरा रहे। पालिका के कर्मचारी आये तब कूड़ा.कचरा उनके हैंड ट्राली या डस्टबीन में डाले। आपके सहयोग से ही नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है। वार्ड के क़ुरैश नगर में मौजूद अल्पसंख्यक समुदाय ने वार्ड में पचास साल बाद पक्के रोड के निर्माण करवाने पर नपाध्यक्ष को धन्यवाद दिया जिसपर पालिका अध्यक्ष ने कहा केन्द्र की नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बिना किसी धर्म.जाति के भेदभाव के बिना विकास कार्य रही है| सबका साथ .सबका विकास.सबका विश्वास नीति पर विकास कार्य किया जा रहा है। वार्ड के स्थानीय लोगो द्वारा 1.2 गली में नियमित साफ .सफाई ना करने की शिकायत की जिसपर पालिका अध्यक्ष ने सफाई नायक को डांट लगाते हुये हुये वार्ड के सभी स्थानों पर समय से नियमित सफाई करने का आदेश दिया। इस मौके पर उमेश गुप्ता, राजेन्द्र प्रजापति,प्रीतम केशरवानी,विमल दुबे,अंकित श्रीवास्तव,राजकुमार भारती,सुरेश भारती,मोहन लाल,शंकरलाल,संदीप शुक्ला,महेश प्रजापति,प्रदीप प्रजापति,राजेश माली,राकेश,रविन्द्र विश्वकर्मा, राजेश शाह,रविकर सिंह पालिका से सुधीर कुमार वर्मा,देवेंद्र बहादुर सिंह,मनोज सोनकर,पंकज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।