कानपुर,जन सामना। वैश्य महासंगठन के तत्वाधान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कार्यालय प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।इस अवसर पर महा संगठन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र पिता को माल्यार्पण किया एवं पुष्प अर्पित किए । अन्त ने वैष्णव जन गीत का गान किया गया।इस अवसर पर वैश्य कांग्रेस नेता पवन गुप्ता ने कहा ने कि महात्मा गांधी का पूरा जीवन सत्य अहिंसा एवं त्याग का महा लेख है। हमारे देश के लोकतंत्र के लिए गांधीवाद पहले भी प्रासंगिक था।आज भी प्रासंगिक हैं और आगे भी प्रासंगिक रहेगा। गांधी जी ने हमेशा सत्ता के विकेंद्रीकरण पर बल दिया और सत्ता का केंद्र हमेशा निचले स्तर पर होने की पैरवी करी! महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने कहा कि महात्मा गांधी एक व्यक्ति ना होकर स्वयं में एक संस्थान एवं वैश्विक विचारधारा है। पूरे विश्व में जहां कहीं भी जनतंत्र गहराई से स्थापित है वहां. वहां गांधीवाद का प्रभाव स्पष्ट परिलक्षित होता है। स्वतंत्रता संग्राम परिजन संघ के आर के वर्मा ने इस अवसर पर महात्मा गांधी के जीवन कार्यलाप पर रोशनी डाली एवं आगाह किया कि कुछ स्वार्थी तत्व महात्मा गांधी की ढाल बनाकर अपने कुछ कुत्सित लक्ष्यों को हासिल करना चाहते हैं! इस अवसर पर अरविंद गुप्ता, सुनील अग्रवाल, जोयेश, किशोर अग्रवाल, संदीप गुप्ता, विराट गुप्ता, अंकुर गुप्ता, सत्य कुमार गुप्ता, राजेश अग्रवाल आदि महा संगठन के सदस्य एवं हिन्दू मुस्लिम एकता संगठन के इमरान शेख़, गुलशेर मलिक, तौसीफ़, इक़बाल आदि उपस्थित थे।