हाथरस,जन सामना। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के हाथरस आगमन पर स्वदेशी हिंद पार्टी द्वारा रेलवे से संबंधित समस्याओं को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया और उनके निराकरण की मांग की गई। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक के हाथरस आगमन पर स्वदेशी हिंद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रताप सिंह राघव द्वारा रेल मंत्रालय से जनपद वासियों की सुविधा हेतु तमाम समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया और यात्री सुविधायें बहाल किए जाने की मांग की गई है कि हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन जनपद का शहर के बीचो बीच प्रमुख रेलवे स्टेशन है और उक्त रेलवे स्टेशन पर अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ अंत्योदय एक्सप्रेस, आगरा कैंट कोलकाता एक्सप्रेस, भागलपुर एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का भी ठहराव निर्धारित किया जाए। हाथरस शहर से महज कुछ दूरी पर ही स्थित मैंडू रेलवे स्टेशन को टर्मिनल का दर्जा दिया जाए। हाथरस किला, हाथरस जंक्शन आदि रेलवे स्टेशनों से संचालित लोकल ट्रेनों का पुनः संचालन कराया जाए। संपूर्ण भारत वर्ष में चल रही सभी प्रकार की ट्रेनों में विद्यार्थियों का आवागमन मुफ्त किया जाए| महिला आरक्षित डिब्बों में केवल महिला जीआरपी पुलिस को ही सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जाए एवं जीआरपी पुरुष को महिला आरक्षित डिब्बों में प्रवेश न दिया जाए।ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय महासचिव प्रताप सिंह राघव के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम गोपाल दीक्षित, जिला अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, शहर अध्यक्ष अंशुल गुप्ता, शिवम कुलश्रेष्ठ, जिला मीडिया प्रभारी अजय अग्रवाल आदि शामिल थे।