Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पान मसाला फर्म पर सेल टैक्स की छापेमारी,खलबली

पान मसाला फर्म पर सेल टैक्स की छापेमारी,खलबली

हाथरस,जन सामना। शहर की एक गुटखा व पान मसाला फर्म पर आज वाणिज्य कर विभाग की एसआईबी व सचल दल की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही किए जाने से व्यापारियों में भारी खलबली मच गई और मौके पर व्यापारी नेता भी पहुंच गए। जबकि सेल टैक्स की टीम द्वारा प्रपत्रों व बिलों की जांच की जा रही है।  शहर के सादाबाद गेट स्थित पान मसाला की फर्म दीक्षित ट्रेडर्स पर सेल टैक्स में गड़बड़ी की आशंकाओं को लेकर आज सेल्स टैक्स डिप्टी कमिश्नर एसआईवी मथुरा ए पी सिंह व उनकी की टीम तथा सचल दल एवं विभागीय अधिकारियों की टीम का काफिला आज जब सादाबाद गेट पर पहुंचा तो व्यापारियों में भारी खलबली मच गई और सेल्स टैक्स अधिकारियों द्वारा सेल टैक्स के मामले को लेकर व प्रपत्रों की जांच आदि की जा रही है।  सेल टैक्स अधिकारियों द्वारा पान मसाला आदि के बिलों व माल का मिलान करते हुए सत्यापन भी किया जा रहा है। सेल टैक्स की एसआईबी व सचल दल तथा सेल टैक्स अधिकारियों के छापामार कार्यवाही की सूचना पाकर मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष मदन मोहन अपना वाले, जिला अध्यक्ष अनुभव अग्रवाल आदि व्यापारी नेता भी पहुंच गए तथा समाचार लिखे जाने तक सेल टैक्स अधिकारियों की टीम द्वारा जांच पड़ताल की जा रही थी।