सादाबाद/ हाथरस,जन सामना। ग्राम गढ़ उमराव में शुभ चेतन इन्डिया फाउन्डेशन आगरा द्वारा आयोजित ग्रामीण स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक सादाबाद एवं पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उनके साथ युवा भाजपा नेता चिरागवीर उपाध्याय भी मौजूद थे। इस अवसर पर आयोजक हरेन्द्र सारस्वत व कपिल सारस्वत द्वारा उपाध्याय का फूलमाला पहनाकर एवं पगड़ी बाँधकर भव्य स्वागत किया। जिसकी अध्यक्षता लालाराम सारस्वत ने की। प्रतियोगिया में कब्बडी, दौड़ सहित अन्य खेलों में अव्वल आये बालक बालिकाओं को रामवीर उपाध्याय ने प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया और कहा कि क्षेत्र में ऐसी प्रतियोगितायें लगातार होनी चाहिए, इससे हमारे युवाओं का शरीर तो तंदुरूस्त रहेगा ही साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ेगा। इस अवसर पर अनिल सारस्वत, सत्यप्रकाश चौधरी (जि.पं.स.), रामसरन सारस्वत (बीडीसी), महेन्द्र सारस्वत, चै. शेर सिंह, रामेश्वर सारस्वत (प्रधान), चै. घूरे सिंह, रनवीर सिंह, देवी सिंह, चै. महाराज सिंह, गोपाल सारस्वत, चै. हेमराज सिंह, चै. महेन्द्र सिंह, रामदास यादव, पंजाबी शर्मा, कप्तान खाँ, चै. वीरेन्द्र सिंह, अनिल पंडित, चै. बनीसिंह, चै. सुखवीर सिंह, जतिन सारस्वत, सुनील शर्मा, सतीश शर्मा आदि मौजूद थे।