सादाबाद/ हाथरस,जन सामना। रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद जयंत चौधरी 15 फरवरी को छावी मियां मैदान में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे। इसकी तैयारियों को लेकर जिले के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी जिलाध्यक्ष के प्रतिष्ठान पर बैठक की। कृषि कानून वापसी को लेकर देशभर में किसान आंदोलन चल रहा है। कृषि कानून के विरोध में सादाबाद में आगामी 15 फरवरी को जयंत चौधरी की विशाल महापंचायत की तैयारियों को लेकर रालोद नेताओं ने कमर कस ली है।इस महापंचायत में भी पचास हजार से अधिक किसान जुटाने का लक्ष्य दिया गया है। इस महापंचायत में आसपास के जिलों से भी किसान नेता आएंगे इसको लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जिलाध्यक्ष के प्रतिष्ठान पर बैठक कर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां तय की।रालोद ने जयंत की सभा में पचास हजार से अधिक किसानों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। बैठक में कार्यकर्ताओं की लोगों को सभा स्थल पर लाने की जिम्मेदारी बांटी गई।पुर्व विधायक प्रताप गिरेंद्र चौधरी ने बताया कि युवा रालोद को अधिक से अधिक किसान व रालोद महिला अध्यक्ष को दो हजार महिला किसानों के लाने की जिम्मेदारी दी गई है।पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रदीप चौधरी ऊर्फ गुड्डू भैय्या को प्रभारी बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि पुरे ब्लॉक की जिम्मेदारी ब्लाक प्रमुख पति चौधरी को दी गई है।सभा स्थल पर पार्किग, सड़कों की साज-सज्जा की मंच की जिम्मेदारी महामंत्री कार्यकर्ताओं की रहेगी।उन्होंने बताया कि सभा में पचास हजार से अधिक किसानों को महापंचायत में लाने का लक्ष्य रखा गया है, विशाल किसान पंचायत में किसान ट्रैक्टर से ही आएंगे ये बातें उन्होंने बतायी।उन्होंने बताया कि इसके अलावा सभी प्रकोष्ठों के साथ बैठक कर उनकी जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रदीप चौधरी ऊर्फ गुड्डू भैय्या,जिलाध्यक्ष केशव चौधरी,ब्लाक प्रमुख गिरेंद्रचौधरी, पुर्व विधायक प्रताप चौधरी, इरफान मलिक, गुड्डू, गोविंद गौतम,ईशान चौधरी,गायत्री चौधरी,नरेश चौधरीसमैत सैकड़ों किसान व कार्यकर्ता उपस्थित थे|