Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बेरोजगार युवाओं से कांग्रेस करेगी नौकरी संवाद

बेरोजगार युवाओं से कांग्रेस करेगी नौकरी संवाद

हाथरस,जन सामना। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार आगरा रोड स्थित प्रयाग गार्डन में नौकरी संवाद कार्यक्रम की प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया और बेरोजगारों से आज से घर-घर जाकर संवाद करने का अभियान शुरू किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष करुणेश मोहन दीक्षित व संचालन योगेश कुमार ओके ने किया। युवा कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अंकित पाराशर का फूल मालाओं से लादकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर जोशीला स्वागत किया गया। कार्यक्रम के उपरांत चोरी चोरा कांड के 100 वर्ष होने पर शहीदों को नमन किया गया। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अंकित पाराशर ने बताया कि केंद्र सरकार ने चुनाव से पहले दो करोड़ को नौकरी देने का वादा किया था, जो कि खोखला साबित हो रहा है और इसके विपरीत आज केंद्र सरकार दो करोड़ नौकरियां प्रतिवर्ष छीनने का काम कर रही है। युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव शरद उपाध्याय नंदा ने कहा कि केंद्र सरकार की हठधर्मिता एवं बिना किसी नीति के नोटबंदी, लॉकडाउन, जीएसटी ऐसे अन्य नियम लागू कर नौकरी छीनने का कार्य केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है। एनएसयूआई के प्रदेश सचिव आदित्य शर्मा ने कहा कि जिस दिन से शिक्षा का व्यवसायीकरण हुआ है, उस दिन से छात्रों का बुरा हाल है। गरीब छात्र आज भी अच्छी शिक्षा से बहुत दूर है। किसी भी तरह से वह पढ़ाई कर भी लेता है तो उसे बेरोजगार होकर उसे अपना घर और मकान बेचना पड़ता है। प्रेस वार्ता के दौरान अशोक कुमार गुप्ता, अवधेश बख्शी, पं. ब्रह्मदेव शर्मा, शशांक पचौरी, उदय राज उपाध्याय, लोकेश शर्मा, सुमित कुमार, विवेक उपाध्याय, रोहित शर्मा, पवन चौहान, मोहित चौहान आदि मौजूद थे।