एसडीएम, सीओ कोतवाल सहित पत्रकारो ने शव पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी अंतिम विदाई
रसूलाबाद/कानपुर देहात। रिपब्लिक भारत टीवी चैनल के एंकर विकास शर्मा यह भारत की बात है पर अपनी बेबाक बात के लिए पूरे भारत मे अपना नाम रोशन करने वाले विकास शर्मा के निधन की खबर सुनकर क्षेत्रीय जनता सहित पत्रकार बन्धु स्तब्ध रह गए। उनकी मौत की खबर सुनकर जनपद के पत्रकार व क्षेत्रीय पत्रकारो ने उनके ग्राम इटेली जाकर उनके शव पर पुष्पांजलि अर्पित कर अश्रुपूर्ण नेत्रों से उन्हें अंतिम विदाई दी। पूरा गांव ही अपने लाडले के लिए बहुत दुखी देखा गया।
उल्लेखनीय है कि 4 फरवरी को नोयडा के कैलाश अस्पताल में 35 वर्षीय विकास शर्मा ने आखिरी सांस ली। विकाश शर्मा रसूलाबाद क्षेत्र के ग्राम इटैली के निवासी थे। प्रारंभिक शिक्षा इसी ग्राम से शुरू होकर बाद में अपने शिक्षक पिता के साथ अकबरपुर माती में अपनी शिक्षा पूरी कर कई टीवी चैनलों में काम करने के बाद टीवी चैनल रिपब्लिक भारत मे बतौर एंकर काम करते करते यह भारत की बात है उनका विशेष कार्यक्रम ने उन्हें पूरे भारत मे ख्याति दिलाई।
शुक्रवार उनके निधन की सूचना के साथ उनका शव जैसे ही गांव इटैली आया तो पूरा क्षेत्र स्तब्ध रह गया और जो जहां था वही से उनके आवास पर पहुंचने लगा धीरे धीरे हजारों लोगों के साथ जनपद कानपुर देहात के पत्रकारो ने भी वहां पहुंचकर उनके शव पर पुष्पांजलि अर्पित कर अश्रु पूरित नेत्रों से उन्हें अंतिम विदाई दी।
इस मौके पर प्रसाशनिक अधिकारियों में परगनाधिकारी अंजू बर्मा, पुलिस उपाधीक्षक रामशरन सिंह, कोतवाल शशि भूषण मिश्रा के अलावा जनपद के टीवी चैनल रिपोर्टरों में रमाकांत गुप्ता, हिमांशु शर्मा, दूरदर्शन संवाददाता देवेश कुमार, सुमित गुप्ता, रिपब्लिक भारत चैनल के नोयडा कार्यालय के वरिष्ठ रिपोर्टरों के अलावा रसूलाबाद के वरिष्ठ पत्रकार सन्तोष गुप्ता, मशरूफ नवाज, रवि गुप्ता, एसपी द्विवेदी, राहुल राजपूत, शीबू यादव, निखिल चौरसिया, दीपक दुबे, अभिषेक श्रीवास्तव, राजकुमार तिवारी, मधुर द्विवेदी सहित अन्य मौजूद रहे।