कानपुर, जन सामना । पी०सी०आर०ए० पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ पेट्रोलियम एंवम प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कानपुर शहर में संरक्षण क्षमता महोत्सव के अर्न्तगत सीएनजी आटो/कार रैली का आयोजन। विगत वर्ष की भांति इस यर्ष भी पी०सी०आर०ए० भारत सरकार ने तेल एव गैस कम्पनिओ के सहयोग से सक्षम अर्थात संरक्षण क्षमता महोत्सव 2021 का आयोजन देश के विभिन्न भागो में किया जा रहा है। जिसके अन्तगत कानपुर में सेन्ट्रल यूपी गैस लिमिटेड जोकि विगत 15 वर्षों से शहरवासियों को सीएनजी व पीएनजी गैस की सुविधा मुहैया करा रही हैं। इसी के सन्दर्भ में सेन्ट्रल यूपी गैस लिमिटेड ने सीएनजी आटो/कार रैली का आयोजन सम्पन्न किया। यह सीएनजी/आटो कार रैली मोतीझील से प्रारम्भ होकर, फुलबाग होते हुये चुन्नीगंज, बजरीया 80 फीट रोड होते हुये अमर जवान ज्योति अशोक नगर पर तकरीबन 15 किमी की दूरी सम्पन्न की गयी! इस रैली का उदघाटन महापौर प्रमिला पांडे,कमलो द्वारा किया गया। सीएनजी आदो/कार रैली के इस कार्यकम को दौरान मुख्य अतिथि सांसद देवेंद्र सिंह भोले, नीलम कटिहार, विधायक अमिताभ बाजपेई, हिरदेश कुमार, प्रबंधक निर्देशक, सी यू जी एल कानपुर एवं सुनील बैस उपस्थिति में संपन्न हुआ।