चन्दौली,जन सामना। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कर.करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। वाणिज्य कर की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम रहने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये वसूली बढ़ाने के निर्देश दिये। आबकारी अधिकारी को निदेर्शित करते हुए कहा कि जनपद में लगातार शिफ्टवार ड्यूटी लगाकर अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही सुनिश्चित हो। सीआरए पटल के बाबू से पिछले माह की कर करेत्त की रिपोर्ट उपलब्ध नही कराने पर जिलाधिकारी ने कड़ी हिदायत देते हुये प्रत्येक माह की रिपोर्ट सुव्यवस्थित ढंग से रखने व अगले बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। सभी विभागाध्यक्षों को निदेर्शित करते हुये कहा कि रजिस्टर में अंकित पुरानी आरसी को नये पोर्टल पर अपलोड़ कर दिया जायए इसमें किसी प्रकार कि लापरवाही बर्दास्त नही होगी। बैठक में व्यापार कर अधिकारी द्वारा सही जानकारी न देकर टाल मटोल करने पर जिलाधिकारी ने जमकर फटकार लगायी साथ ही कड़ी हिदायत दी। बैठक के दौरान समस्त अधिकारियों को निदेर्शित करते हुये कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है सभी विभाग माह मार्च के अन्त तक लक्ष्य के सापेक्ष शत.प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने आबकारी, स्टाम्प, विद्युत देय, खनीज विभाग, खनन विभाग एवं परिवहन विभाग का वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये शत.प्रतिशत वसूली पूरा करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा कि मानक के विपरीत चल रहे वाहनों को खनन विभाग व परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त घर.पकड़ कर तत्काल सीज की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निदेर्शित करते हुये कहा कि जनपद के ऐसे प्रा0 वि0 विद्यालय जिसमें विद्युत कनेक्शन के उपरान्त विद्यालय में बिजली नही मिल रही उसमें तत्काल सभी कमियों को दुरूस्त कर रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाय।बैठक में सभी तहसीलदार को निर्देशित करते हुये कहा कि बड़े बकायेदारों से वसूली करायें। खनन विभाग की समीक्षा के दौरान ईट.भट्ठोए खनन आदि से लक्ष्य के सापेक्ष रायल्टी जमा कराने के निर्देश दिये कहा कि ओवरलोड़िंग पर सर्तक नजर रखकर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित हो। उन्होनें वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद में पंजीकृत आरा मशीनों की सूची उपलब्ध कराये एवं संबंधित उपजिलाधिकारी जाॅचकर अवैध चारा मशीनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को निदेर्शित करते हुये कहा कि क्रय केन्द्रों के माध्यम से अधिक से अधिक धान क्रय कराये व नियमित रूप से मिलों तक पहॅुचाने का कार्य करायें। धान खरीद में कही भी लापरवाही व शिकायत नही आनी चाहिए। बैठक में जिलाधिकारी ने आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर लम्बित शिकायतों का निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रत्येक दशा में निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिया। कोई भी शिकायत डिफाल्ट श्रेणी में न आये इसका विशेष ध्यान रखा जाय और डिफाल्ट श्रेणी की शिकायतों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने के कड़े निर्देश दिये। अन्त में जिलाधिकारी ने मानक के करीब वसूली करने वाले अधिकारियों की सराहना की साथ ही अन्य विभागों को कड़ी मेहनत से विभागीय कार्यो का निर्वहन करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेन्द्र नारायण, अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार, समस्त उपजिलाधिकारीगण, तहसीलदार एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।