प्रयागराज, जन सामना। प्रयागराज के लगभग 1150 स्वयं सेवकों ने मेला के हर्ष वर्धन चौराहा, हनुमान मंदिर, वीआईपी घाट, संगमनोज, रामघाट ,दशाश्वमेध घाट, लाल कोठी पुलिस चौकी पार्किंग, झूंसी घाट अरैल घाट नगर क्षेत्र सहित नगर क्षेत्र के समस्त रेलवे स्टेशनों, बस स्टैण्ड विभिन्न चौराहों पर यातायात संचालन में पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए, स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराया। स्वयंसेवकों के मार्गदर्शन हेतु समिति के कैंप कार्यालय परेड ग्राउंड पर सचिव सतोष श्रीवास्तव संगठन सचिव सतीश चंद्र मिश्र यातायात प्रभारी कुलदीप धर, भावना त्रिपाठी ,वीके श्रीवास्तव, मनोज कुशवाहा, राम कैलाश यादव, राजेश कुमार, लक्ष्मी कान्त मिश्र, आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, दिग्गविजय सिंह,संदीप सोनी ,हर्ष श्रीवास्तव, शोएब आलम, वी के पांडे, सुनील,अंकित सिंह एवं डॉ भवर सिंह, डॉ जे पी सिंह, डॉ बरनवाल ने 1000 मरीजों को फ्री चेकअप कर मुफ़्त में दवा वितरित किया। संस्था द्वारा प्रसाद वितरण का आयोजन में जिला के समस्त तहसील सचिव, वार्ड अधिकारी, थाना कमेटी प्रभारी, यूथ टीम प्रभारी ने अपने अधिनस्त सदस्यों के सहयोग से इसमे अपना सराहनीय योगदान देते मेले को सकुशल संम्पन्न कराया ।
Home » मुख्य समाचार » माघ मेला: जिला अपराध निरोधक समिति के स्वयंसेवकों ने यातायात व्यवस्था का किया सुगम संचालन