कानपुर देहात, जन सामना। प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना एग्री जंक्शन के तहत वर्ष 2020.21 में जनपद कानपुर देहात में 12 केन्द्र खोले जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। 09 केन्द्र ग्रामीण तथा 03 केन्द्र शहरी क्षेत्रों में खोले जायेंगें। उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद के बेरोजगार कृषि स्नातक आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उपरोक्त के अनुपलब्ध होने पर अनुभव प्राप्त कृषि में डिप्लोमाधारी/कृषि विषय में इण्टरमीडिएट पास योग्य प्रार्थी पर विचार किया जायेगा। उनकी आयु 40 वर्ष से अधिक न हो। अनुसूचित जाति/जन जाति एवं महिला को आयु में 05 वर्ष की छूट दी गयी है। कृषि केन्द्र खोले जाने के बाद बीज उर्वरक, कृषि रक्षा रसायनों के निःशुल्क लाइसेंस दिये जायेगें। बैंकों से 10.50 प्रतिशत ब्याज दर पर 3.50 लाख का लोन दिलाने में मदद की जायेगी। योजना की अधिकतम लागत 04.00 लाख रू0 होगी। ब्याज में 05 प्रतिशत की 03 वर्ष तक छूट दी जायेगी। एग्रीजंक्शन केन्द्र के लिए किराया 50 प्रतिशत धनराशि या रू0 1000.00/प्रति माह की दर से 01 वर्ष के लिए अनुदान दिया जायेगा। योजना में लाभ लेने हेतु आवेदन दिनांक 17 फरवरी 2021 तक कार्यालय उप कृषि निदेशक विकास भवन माती कानपुर देहात में जमा किये जायेंगें।