हाथरस, जन सामना। तहसील सदर परिसर में आज तहसील दिवस आयोजित किया गया। जिसमें फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और जिलाधिकारी द्वारा फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। तहसील सदर में आज तहसील दिवस जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें जिला अधिकारी रमेश रंजन, पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा फरियादियों की शिकायतों को सुना गया और तहसील दिवस में कुल 130 शिकायतें आईं जिनमें से 9 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। जबकि अन्य शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को दो भागों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान तहसील दिवस में जनपद भर के समस्त अधिकारी मौजूद थे।,