हाथरस, जन सामना। बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजन एवं महोत्सव का शुभारम्भ किया गया। मां सरस्वती के बन्धन के साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शास्त्रीय नित्य के माध्यम से मां सरस्वती की आरधना की।
संस्था के मैनेजर दिनेश सेकसरिया ने मां सरस्वती को ही ज्ञान को उत्पन्न करने वाली देवी के रूप में संबोधित किया। प्रधानाचार्य डा. विनोदचन्द्र शर्मा ने कहा कि मां सरस्वती की आराधना ज्ञान और संगीत की आराधना है। जो विद्यार्थियों के लिए वरदान है। भारतीय संस्कृति में बंसत पंचमी एवं सरस्वती की आराधना को बताते हुए उन्होंने कहा कि ज्ञान एवं विद्या आज संसार की सबसे बड़ी देन है जो सरस्वती माता के आव्हान से स्वयं जाग्रत होती है। रंग-बिरंगे परिधानों से सुसजित विद्यालय के विद्यार्थियों ने शास्त्रीय नृत्य एवं गायन प्रस्तुत कर वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।