प्रयागराज। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), तृतीय दल सुरेश कुमार मौर्य ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अन्तर्गत शनिवार को सड़क सुरक्षा माह का समापन कार्यक्रम शम्भूनाथ इन्जीनियरिंग कालेज एण्ड इन्स्टीटयूट, झलवा, प्रयागराज में सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केशरी देवी पटेल, सांसद सदस्य, फूलपुर द्वारा की गयी। समापन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में के0पी0सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज उपस्थित थे। समापन कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित करके प्रारम्भ किया गया। के0 के0 तिवारी, सचिव, शम्भूनाथ इंजीनियरिंग कालेज एंण्ड इंस्टीटयूट, झलवा, प्रयागराज द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त महानुभावों तथा विभागीय अधिकारियों का स्वागत किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केशरी देवी पटेल द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत जनपद प्रयागराज में आयोजित किये गये कार्यक्रमों की सराहना की गयी तथा कार्यक्रम में उपस्थित जन मानस तथा कालेज के विद्यार्थियों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट का प्रयोग करने तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित के0पी0सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज द्वारा परिवहन विभाग द्वारा मनाये जा रहे ’’राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम 2021’’ के दैनिक कार्यक्रमों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों एवं विद्यालय के छात्रों को वाहन चलाते समय यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। राजेश कुमार मौर्य, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रयागराज द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य अधिकारियों, स्कूल प्रबन्ंधन तथा कालेज के छात्रों को सड़क दुर्घटना के कारण हो रही जन हानि से अवगत कराते हुए वाहन चलाते समय अत्यधिक सावधानी बरतने, सजग रहने तथा हेल्मेट-सीटबेल्ट का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मंजू सिंह, अध्यक्ष, एन0एस0एस0 अपनी टीम के साथ उपस्थित थी। मंजू सिंह द्वारा जनपद प्रयागराज में परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह के कार्यक्रमों में महिलाओं की सहभागिता हेतु धन्यवाद दिया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में एन0एस0एस0 की छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया गया तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। उक्त समापन कार्यक्रम में शम्भूनाथ के लाॅ-कालेज के छात्रा द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से सड़क सुरक्षा से संबंधित विधिक जानकारी प्रदान की गयी एवं वीडियो क्लिप के माध्यम से सड़क दुर्घटना होने पर गोल्डेन आवर की महत्ता के बारे में कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया। सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का समापन राजकुमार सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) प्रयागराज द्वारा करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित समस्त महानुभावों, स्कूल प्रबंन्धन तथा समस्त स्टाफ, स्वंय सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, तथा कालेज के विद्यार्थियों इत्यादि का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लोगों से पुनः वाहन चलाते समय यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करने हेतु अनुरोध किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ0प्र0राज्य सड़क परिवहन निगम, प्रयागराज, अपर पुलिस अधीक्षक, प्रयागराज भूपेश कुमार गुप्त, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय, सुरेश कुमार मौर्य, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) तृतीय, अलका शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन), एवं सुरेन्द्र सिंह, एवं विक्रान्त सिंह यात्रीकर अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।