हाथरस, जन सामना। पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस में सरकार द्वारा बेतहाशा बढ़ोतरी किए जाने के विरोध में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी रिक्शे में खाली सिलेन्डर बांधकर सड़कों पर निकल पड़े। जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य एवं शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम द्वारा स्वयं रिक्शा चलाया। कांग्रेसियों के हाथ में झंडे और तख्तियां लगी हुई थी और यह संदेश दिया कि आज पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की बेतहाशा मूल्य वृद्धि से आम जनमानस, मध्यमवर्गीय एवं गरीब आदमी का जीना दूभर हो गया है। बेतहाशा मूल्य वृद्धि से गरीब आदमी को अपने परिवार के पालन पोषण में उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार गहरी नींद में सो रही है। सरकार केवल अडानी और अंबानी की है। उसे मध्यमवर्गीय और गरीब आदमी से कोई सरोकार नहीं है। सरकार की हर नीति आम जनमानस की विरोधी है। आज जब कच्चा तेल इतना सस्ता है तब समय पेट्रोल और डीजल इतना महंगा है। रसोई गैस सब्सिडी के नाम पर जनता को भ्रमित किया, फ्री कनेक्शन के नाम पर भी सरकार ने जनता को भ्रमित किया है और इसका जवाब आने वाले समय में जनता देगी।
जुलूस कांग्रेस कार्यालय परसट्टा बाजार से शुरू हुआ। जो पत्थर बाजार, सर्राफा बाजार, गुड़िहाई बाजार, कमला बाजार, सरक्यूलर रोड, मेंडू गेट चौराहा, चक्की बाजार, नयागंज होता हुआ वापस कार्यालय पर पहुंचा। विरोध प्रदर्शन में पीसीसी सदस्य बीना गुप्ता एडवोकेट, एससीएसटी विभाग के जिला अध्यक्ष कुलदीप कुमार सिंह, सत्यप्रकाश रंगीला, अविनाश पचौरी, रोशनलाल वर्मा, पं. ऋषि कुमार कौशिक, राधेश्याम अग्निहोत्री, मधुर मनोहर शर्मा, देवेन्द्र शर्मा पूपू बौहरे, गोविन्द शरण चतुर्वेदी, कपिल नरूला, विष्णु कुमार, मोहम्मद तोसीब, सोनू पंडित, पन्नालाल, डॉ. रमन गुप्ता, संजय कप्तान, कन्हैयालाल पुलन्द, डेनियल, प्रिंस, योगेश कुमार, दीपक वर्मा आदि मौजूद थे।