Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो दिवसीय मण्डलीय फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी समापन

दो दिवसीय मण्डलीय फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी समापन

प्रयागराज, जन सामना। अधीक्षक राजकीय उद्यान डाॅ0 सीमा सिंह राणा ने   बताया है राजकीय उद्यान चन्द्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज में आयोजित। मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन, गत वर्षों की भाॅति इस वर्ष दिनाँक 20 व 21 फरवरी 2021 को किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन दिनांक 20.02.2021 को न्यायमूर्ति मंजू रानी चैाहान मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के कर कमलों द्वारा किया गया। 24 विभागों में विभक्त इस प्रदर्शनी में कुल.324 प्रतिभागियों द्वारा कुल.1410 प्रविष्टियां लगाई गयी। जिसमें 313 प्रथम 291 द्वितीय व प्रोत्साहन के रूप में 238 पुरस्कार कुल.842 पुरस्कार वितरीत किये गये। पुरस्कार वितरण की शुरूआत आज के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डाॅ0 आर0के0 तोमर निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, उ0प्र0 लखनऊ के कमलों द्वारा किया गया। विभाग सं0.01 गमलों में मौसमी फूलों में अंकित कुमार अग्रवाल 09 हेस्टिंग रोड प्रयागराज विभाग सं0.02 शोभाकार हरे.भरे पौधे वर्ग में डाॅ0 अजय केशरवानी कटघर प्रयागराज। विभाग.03 कैक्टस एवं सकुलेन्ट पौधे वर्ग में कर्नल थिमैया, पवन बिहार ओल्ड कैन्ट, प्रयागराज। विभाग सं0.04 कटे हुए गुलाब के फूलों के वर्ग में संजीव कुमार गंगानगर, नेवादा प्रयागराज विभाग सं0.05 व 06 कटे हुए मौसमी फूलों वर्ग में शशिकर दयाल उप महाप्रबन्धक इण्डियन बैंक, पी0डी0 टण्डन रोड, प्रयागराज विभाग सं0.07 में पुष्प विन्यास जो केवल महिलाओं, बच्चों एवं मालियों के लिए फूलों से निर्मित आकृतियों, के वर्ग में अंजना सिंह सेंगर 632 ए0 ब्लाज, शेरवानी लिगेसी, प्रयागराज विभाग सं0.8 शाकभाॅजी वर्ग में विजय बहादुर मौर्या पड़िला स्माइलगंज, प्रयागराज विभाग सं0.9 फलों के वर्ग में मुन्नू भइया पटेल, बाकराबाद बमरौली प्रयागराज विभाग सं0.10 राजकीय उद्यानों एवं गमलों, कटे गुलाब के फूल, कटे मौसमी फूल, शाकभाजी, फल के वर्ग में बैण्ड स्टैण्ड उद्यान इकाई, राजकीय उद्यान प्रयागराज विभाग सं0.11 फलों से बने पदार्थ/प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ उत्पादों वर्ग में आर0एन0 फूड प्रोडक्ट, प्रतापगढ़ सर्वोत्तम विजेता रहे एवं विभाग सं0.12 बंगला उद्यान प्रतियोगिता के प्रथम व द्वितीय विजेताओं को शील्ड वितरित की गयी। इस प्रदर्शनी के सर्वोत्तम प्रथम विजेता प्रभारी बैण्ड स्टैण्ड उद्यान इकाई, राजकीय उद्यान, प्रयागराज द्वितीय सर्वोत्तम विजेता डाॅ0 मधु चन्द्रा, कमला नेहरू अस्पताल, प्रयागराज तथा तृतीय सर्वोत्तम विजेता मुन्नू भइया पटेल बाकराबाद बमरौली प्रयागराज रहें।
अधीक्षक राजकीय उद्यान चन्द्रशेखर आजाद पार्क डाॅ0 सीमा सिंह राणा द्वारा बताया गया कि जिस वर्ग के प्रतिभागी पुरस्कार हेतु आज उपस्थित नहीं हो सके हैं। उन विजेता प्रतिभागियों को कल दिनाँक 23.02.2021 को प्रातः 10ः00 बजे से अधीक्षक कार्यालय से वितरण किया जायेगा। प्रतिभागी स्वंम उपस्थित होकर अपना पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में निदेशक उद्यान के अतिरिक्त डाॅ0 राजीव कुमार वर्मा, मुख्य उद्यान विशेषज्ञ मलिहाबाद लखनऊ ब्रिगेडियर के0आर0 विद्यासागरए डाॅ0 कृष्ण मोहन चैाधरी मुख्य उद्यान विशेषज्ञ प्रया0 डाॅ0 विनीत कुमार उप निदेशक उद्यान आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अन्त में सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित अतिथियों एयर फोर्स बैण्ड पी0ए0सी0 बैण्ड व सेना बैण्ड, विगत दो दिनों से पुष्प प्रदर्शनी में जनता का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं।