Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन ने जनपद कोषागार का किया निरीक्षण

अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन ने जनपद कोषागार का किया निरीक्षण

कानपुर देहात। अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन कानपुर मण्डल कानपुर अजय जौहरी ने सभी पटलों का निरीक्षण किया तथा बिल पारण के संबंध में निर्देश दिए कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में सरकारी सामान का क्रय जनपद के समस्त डीडीओ से जेम पोर्टल से कराया जाना सुनिश्चित करें। कोषागार स्तर पर जनपद के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों के नमूने के हस्ताक्षर एक रजिस्टर में पृथक से रखे जाने तथा वित्तीय वर्ष 2020-2021 की समाप्ति के दृष्टिगत अब तक प्राप्त वजट के सापेक्ष देयक कोषागार में समय के तहत प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। पेंशन पटल का निरीक्षण करते हुए सभी पेंशनरों को समय से उनके भुगतान करने तथा पेंशनरों के प्राप्त जीवित प्रमाण पत्रों का प्रतिदिन अनुश्रवण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण उपरांत अपर निदेशक ने कोषागार के अभिलेख, कार्य प्रणाली एवं साफ-सफाई पर सन्तोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश दिये कि कोविड-19 के दृष्टिगत सभी व्यवस्था को वरिष्ठ कोषाधिकारी अपने कोषागार में मास्क, सैनेटाइजर आदि की व्यवस्थायें संचालित रहें। इस मौके पर वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय ने अवगत कराया कि सभी व्यवस्थायें ठीक प्रकार से संचालित की जा रही है। इस मौके पर सहायक लेखाधिकारी प्रदीप कुमार सिंह, प्रधान सहायक कन्हैया लाल रावत, लेखाकार राजेश श्रीवास्तव, अशुलिपिक शंशांक आदि तथा कोषागार के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।