हाथरस, जन सामना। श्यांमकुज स्थित एम.एल.डी.वी. पब्लिक इण्टर कालेज में नई शिक्षा नीति सेमीनार एवं टी.टी. चैम्पियनशिप 2021 का आज उद्घाटन रितु गोयल जिलाविद्यालय निरीक्षक द्वारा किया गया। सेमिनार को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि ने अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्याथियों से कहा कि नई शिक्षा नीति तब ही कामयाब होगी जब हम रटने वाली शिक्षा-पद्धति से अलग क्रियेटिव, क्रिटिकल, गुणात्मक तथा व्यवसायिक शिक्षा को जीवन के धरातल पर संकल्पवद्ध होकर हकीकत में लाने का प्रयास करेेंगे। जब हर हाथ काम करेगा तो हर पेट को रोटी जरूर मिलेगी और जब हर पेट को रोटी मिलेगी तो कौन कह सकेगा कि हम गरीब है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा ‘खूब पढ़ो खूब बढ़ो’।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रमुख शिक्षाविद् एवं सी.बी.एस.ई. स्कूल मेनेजमैंट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डाॅ. उमाशंकर शर्मा ‘‘लाॅर्ड’’ ने मैकाले द्वारा पूर्व में दी जा रही ‘शिक्षा के लिये शिक्षा’ को बदल कर रोजगारपरक शिक्षा देने वाली नई शिक्षा नीति का अभिनन्दन एवं वंदन करते हुये कहा कि यदि शिक्षा रोजगार नहीं दे सकती| तो हर स्कूल कालेज एवं यूनीवर्सिटी के बाहर बडे-बडे अक्षरों में लिखवा देना चाहिये ‘‘यहाँ ज्ञान के तन्तु मिलते है रोजगार का आश्वासन नहीं’’। वास्तविकता यह है कि नई शिक्षा नीति बालक-बालिकाओं में व्यावसायिक, रचनात्मक, सृजनात्मक एवं स्पर्धात्मक सोच विकसित कर भारत का मजबूत नागरिक बनाती है।
कार्यक्रम में अद्वितीय दीक्षित, पूर्णिमा, देवांशी, नेहा, आकांक्षा, करिश्मा, गौरी, हर्षिता, चित्रांशी, निकिता, आस्था, दीपाली, गुंजन, तान्या, खुशी, प्रांशु, तनिष्का, शोभित, रितुराज, यशस्वनी, चेतना, कल्पना शर्मा, संजय मिश्रा, सारिका सोनी, लवी वार्ष्णेय, आदि द्वारा प्रस्तुत भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर टी.टी. चैम्पियनशिप 2021 में सिंगल्स (बालक वर्ग में) समर्थगुरू एवं बालिका वर्ग में प्रांशु तथा डबल्स में हिमांशु एवं अभिषेक ने टी.टी. चैम्पियनशिप जीत का परचम लहराया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख आलोक गुप्ता, डाॅ. रामनिवास दुबे (प्रधानाचार्य), कुमुद कुमार गुप्ता, शैलकान्ता गुप्ता, पूनम वार्ष्णेय, हर्षित गुप्ता एडवोकेट, सुमन वार्ष्णेय, सुनील गौतम, राजेन्द्र प्रसाद, पुनीत गुप्ता, मनीष कुमार, मोहिता गुप्ता, निधि शर्मा, आई.के. राना, रविकान्त वाष्र्णेय, अंकित वाष्र्णेय, हरीश शर्मा, पवन शर्मा, गीता गौतम, राधा सारस्वत, प्रियंका जैन, सुनीता गुप्ता, नीरज सागर, सुमित शर्मा, दिव्या कूलवाल, राधा ओबराय, नूतन सौखिया, मोहक गुप्ता आदि का सहयोग रहा।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के डायरेक्टर राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित स्वतंत्र कुमार गुप्त ने की। कार्यक्रम का संचालन बबिता भारद्वाज ने किया। अन्त में कालेज की प्रधानाचार्या नीरू गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।