हाथरस, जन सामना। जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य एवं शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम ने गांव-गांव एवं शहर में प्रियंका गांधी द्वारा भेजे गए कैलेंडर का वितरण करते हुये लोगों से अनुरोध किया कि खेत खेत जाकर किसानों, मजदूरों और शहर में दुकानदारों से अनुरोध किया कि प्रियंका गांधी व राहुल गांधी एवं कांग्रेस पार्टी आपकी समस्या के समाधान की लड़ाई लड़ रही है और दीदी ने आपके लिए कैलेंडर भेज कर न्योता दिया है कि कल 23 फरवरी को सुबह 11 बजे सौंख रोड पाली खेड़ा पर अधिक से अधिक संख्या में मथुरा पहुंचकर दीदी के हाथों को मजबूत करें। जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने बताया कि वह नहरोई, कुंवरपुर, लहरा, लक्षी की नगरिया आदि के अलावा मोहल्लों में एवं बाजारों में जब लोगों से मिले बहुत खुशी हुई कि जब खेत खेत किसानों को एवं व्यापारी भाइयों को न्यौता देने पहुंचे लोगों ने उनका दिल से स्वागत किया और कहा कि आज वास्तविकता में किसानों और व्यापारियों के साथ कोई खड़ा है तो वह कांग्रेस पार्टी खड़ी है और हमारी नेता प्रियंका गांधी और उनके साथ हैं और विश्वास दिलाया कि अधिक से अधिक संख्या में मथुरा पहुंचेंगे जिलाध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष ने बताया कि सुबह जिले का एवं शहर का पूरा काफिला कल सुबह कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन से रवाना होगा| सभी कांग्रेसी साथियों एवं किसानों के लिए साधन वहां उपलब्ध रहेंगे हाथरस जनपद से 1000 से ऊपर किसान एवं कांग्रेसियों का जत्था मथुरा रैली में भाग लेगा न्योता देने वालों में हरि शंकर वर्मा ठाकुर राजेंद्र सिंह आकाश पौरूष उदल सिंह सुभाष बहेलिया कपिल नरूला