धनुष यज्ञ की लीला का राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने फीता काटकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ वही अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने की आरती
कानपुर देहात। जनपद के डेरापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम चिलौली में मान्यता प्राप्त पत्रकार अरविंद शुक्ला के घर मे बने भव्य दुर्गा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा वर्ष की 25 वीं वर्षगांठ पर वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में रात में ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की लीला का मंचन हुआ। इस अवसर पर धनुष यज्ञ की लीला आयोजित की गई इस 25 वी मां दुर्गा जी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के नगरी विकास राज्यमंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री महेश चंद गुप्ता ने पहुंच कर मां दुर्गा जी की विधि विधान से पूजा अर्चना की और उनकी वर्षगांठ पर केक काटा तथा धनुष यज्ञ के आयोजन का फीता काटकर किया शुभारंभ। इस मौके पर जहां भाजपा जिला उपाध्यक्ष बब्लू कटियार, अंशू त्रिपाठी भाजपा वरिष्ठ नेता दलवीर सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी विकास मिश्रा विकास गुप्ता, उप जिलाधिकारी डेरापुर ऋषि कांत राजवंशी, डेरापुर तहसीलदार लाल सिंह आदि अधिकारी जनप्रतिनिधि गण भी मौजूद दिखे वही धनुष यज्ञ की लीला में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम व लक्ष्मण जी की झांकी की प्रथम आरती अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव के पुत्र अजय यादव, शिवली चेयरमैन अवधेश शुक्ला, भाजपा नेता सत्येन्द सिंह भदौरिया जनपद के कई अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। बताते चलें कार्यक्रम के पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक राज्यमंत्री अजीत पाल सिंह ने भी दुर्गा मंदिर चिलौली पहुंचकर मां भगवती पूजन अर्चन किया। वही कार्यक्रम के दौरान जहां मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी द्वारा संध्या वंदन कार्यक्रम के साथ-साथ रावण व बाणासुर तथा लक्ष्मण और परशुराम जी के संवाद को सुन भक्त भाव विभोर हुए। कार्यक्रम के आयोजक ने बताया कि 22 फरवरी वर्ष 1996 को प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के साथ मां भगवती कि इस मूर्ति को विधि विधान से स्थापित किया गया था जिसके उपलक्ष में प्रतिवर्ष 22 फरवरी को इस कार्यक्रम को कराया जाता है जिसमें हवन पूजन के साथ-साथ भंडारे का आयोजन होता है तथा रात्रि में मां दुर्गा जी व मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की लीलाओं का मंचन कराया जाता है।
Home » मुख्य समाचार » चिलौली में मां दुर्गा जी के 25 वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में राज्य मंत्री व अधिकारियों ने की शिरकत