हाथरस, जन सामना। शहर में बढ़ते जाम की समस्या को लेकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा जहां दुकानों के आगे चिन्हांकन किया गया। वहीं उसके बाद सड़क पर दुकान लगाकर आगे तक बढ़ा लेने वाले दुकानदारों के खिलाफ आज कोतवाली पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए उन्हें चेतावनी दी गई। इस दौरान तमाम दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों का सामान समेटकर भीतर रखते हुए दिखाई दिए। जबकि तमाम दुकानदारों के तख्त, त्रिपाल पुलिस द्वारा उतारकर टेंपो में भर लिए गए। शहर में जाम की समस्या बहुत ही विकराल बनी हुई है और शहर के प्रत्येक बाजार में दुकानदारों द्वारा दुकानों को आगे बढ़ाकर लगा लिए जाने से जाम की समस्या और ज्यादा गंभीर हो जाती है। जब किसी बड़े वाहन के आ जाने पर घंटों के लिए जाम लग जाता है और इस जाम में क्या खास क्या आम व राहगीर सभी लोग जूझते हुए परेशान होते हैं | इन्हीं सब समस्याओं को लेकर आज कोतवाली सदर के प्रभारी अरविन्द राठी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस फोर्स द्वारा शहर के सासनी गेट चौराहा से कमला बाजार, क्रांति चौक, कोमल कांपलेक्स, रामलीला मैदान, पंजाबी मार्केट, बैनीगंज, घंटाघर आदि क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर पुलिस द्वारा दुकानदारों को हिदायत दी गई व अपनी दुकानों को अपनी हद में ही लगाएं और हद से आगे दुकान लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान तमाम दुकानदार पुलिस को देख कर अपनी दुकानों के सामान को समेटकर भीतर रखते हुए दिखाई दिए। जबकि तमाम दुकानदारों के तख्त व त्रिपालों को पुलिस ने उतारकर पुलिस के साथ चल रहे छोटे हाथी में लाद कर ले गए और इस दौरान सड़क भी थोड़ी देर में चैड़ी नजर आने लगी। इस दौरान कोतवाली पुलिस के एसआई इजहार अहमद आदि भी मौजूद थे।