Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राज्यपाल के आगमन से पहले महाचौपाल का आयोजन

राज्यपाल के आगमन से पहले महाचौपाल का आयोजन

कानपुर देहात, जन सामना। विकास खंड मैथा की ग्राम पंचायत असई के ग्राम अनूपपुर में राज्यपाल के आवागमन से पूर्व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में महाचौपाल लगाते हुए समस्त विभागों के स्टाल लगाए गए। जिसमे बिजली विभाग, मनरेगा, कन्या शुमंगला, विकलांग कल्याण, समाज कल्याण, पंचायती राज विभाग, व्यक्तिगत शौचालय,कृषि विभाग, मुख्य मंत्री/प्रधान मंत्री आवास ग्रामीण, पशुपालन आदि विभागों द्वारा लगाये गयी स्टालों का अवलोकन महोदया द्वारा किया गया। सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विभाग से सम्बंधित योजनाओं का लाभ जनजन तक पहुंचाए जाने एवं जनमानस को लाभान्वित कर संतृप्त किये जाने हेतु निर्देश दिए गए जाये। जिसके पश्चात महोदया द्वारा समस्या समाधान शिविर अंतर्गत ग्राम वासियों के समस्याएं सुनी गई एवं कुछ शिकायतों का मौके पर ही निराकरण करते हुए शेष शिकायतों के ससमय निराकरण कराए जाने का आश्वाशन दिया गया। ’महाचौपाल में महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत महिलाओ को स्वालंबी एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरणा ओजस के अंतर्गत स्वयं समूह की महिलाओं द्वारा सोलर लाइट निर्मित कर बाज़ार, स्कूल इत्यादि जगहों पर विक्रय किये जाने हेतु प्रेरित किया जाए, ताकि महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सके साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्राम की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाये जाने हेतु प्रेरित किया गया । साथ ही साथ ग्राम अनूपपुर को सोलर ग्रीन एंड क्लीन कैम्पस बनाये जाने, प्रेरणा गाँव बनवाये जाने एवं ग्राम में पोषण वाटिका, नैडेप, नाली, खडंजा बनाये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। महोदया द्वारा ग्राम अनूपपुर में कचरा स्थरीकरण तालाब (wsp) के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए गए जिसके पश्चात समस्त अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। सभी सम्बंधित अधिकारियों को माह के अंत तक ग्राम अनूपपुर में कराये जाने वालों को समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। ’मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पूर्व में ग्राम अनूप में किये गए निरीक्षण के दौरान 5 अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित किया गया था। केंद्र अनूपपुर में चिन्हित 5 अतिकुपोषित बच्चों को घी व दूध का वितरण किया गया एवं उक्त बच्चे अतिकुपोषित श्रेणी से पीली श्रेणी में दर्ज किये गए। साथ ही 07 माह से 03 वर्ष के 25बच्चों, 09गर्भवती तथा 06 धात्री महिलाओं को भी घी एवं दूध का वितरण महोदया द्वारा करवाया गया। साथ ही साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अतिकुपोषित बच्चों का ध्यान रखे जाने एवं समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए गए। जिसके पश्चात महोदया द्वारा उपस्थित जन समूह व लाभार्थियों को जानकारी प्रदान की गयी की उक्त योजना कुपोषण के विरुद्ध शासन की महत्वाकांक्षी योजना है जिसका लाभ पात्र लाभार्थियों को दिया जा रहा है। चौपाल के दौरान चन्द्र शेखर विश्वविद्यालय से आयीं डॉक्टर पूनम द्वारा गोबर से दीये बनाने एवं गोबर के प्रयोग से बनायीं जाने वाली उपयोगी वस्तुओं को बनाये जाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। चौपाल की समाप्ति से पूर्व महोदया द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलों को संबोधित करते हुए उन्हें प्रेरणा दी गयी कि महिलाएं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ कार्य आरम्भ करना शुरू करें ताकि मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके एवं महिलाओं को रोजगार मिल सके।