जायसवाल क्लब, जायसवाल युवा क्लब, जायसवाल महिला क्लब के संयुक्त प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन का २१ व २२ फ़रवरीए दो दिवसीय भव्य आयोजन तथा संयोजन महिला राष्ट्रीय अध्यक्षा व पीएमके पार्टी की राष्ट्रीय कोषाध्यक्षा तिलकभामा के गृह क्षेत्र शिवाकाशी, तमिलनाडु में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। जहां भारत के लगभग सभी राज्यों के प्रांतीय व राष्ट्रीय पदाधिकारियों का आना हुआ। आयोजित हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में पधारे अवधूत मंडल आश्रम, हरिद्वार के महामंडलेश्वर परम पूज्य गुरुदेव १००८ स्वामी संतोषानंद देव महाराज, अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में कन्याकुमारी से पधारे महाराज जी एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में जायसवाल क्लब के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल, युवा क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष जायसवाल व महिला क्लब की राष्ट्रीय महासचिव सोनिया जायसवाल, युवा क्लब के राष्ट्रीय महासचिव ज्ञानेश्वर जायसवाल तथा अन्य अतिथियों के रूप में क्लब के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गोपाल निदेशक विजय प्रकाश आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान सभी प्रदेशों के अध्यक्षों तथा तीनों ईकाइयों के राष्ट्रीय महासचिव बंधुओं ने संगठनों की नीतियों, उद्देश्यों व अपने कार्यों की समीक्षा के साथ आगामी योजनाओं को पूरे विस्तार से बताया।
अधिवेशन में समाज का सर्वांगीण विकास कैसे हो इस विषय पर भी तमाम वक्ताओं ने अपने सुंदर एवं अनुकरणीय सुझाव दिए।
इस पर सबसे अच्छा सुझाव युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौरभ जायसवाल ने भगवान सहस्त्रबाहु जी का मंदिर जायसवाल युवा क्लब के नेतृत्व में बने, इस मुद्दे की पहल की। उनके इस आह्वान को अपने समर्पण रूपी भाव से महाराज संतोषानंद ने अपनी भूमि मंदिर निर्माण में देने को कहा। इस पर संतोष जायसवाल ने कहा की मंदिर निर्माण की समस्त क्रिया .प्रक्रिया जायसवाल युवा क्लब के निर्देशन में होगी। युवा क्लब अपने समस्त स्वजातीय बंधुओं के सहयोग से एक विशाल और भव्य भगवान सहस्त्रबाहु जी का मंदिर का निर्माण करेगी। बंगाल महिला अध्यक्ष सुमन ने देश के कोने .कोने में कार्यरत समस्त जायसवाल व कलचुरि संगठनों को एक मंच जायसवाल क्लब से जोड़ने का और एक साथ चलकर समाज का विकास करने का शानदार आह्वान किया, जिसको सभी ने सराहा।मध्य प्रदेश से राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष आरती ने एक कोर कमेटी बनाने का सुझाव दियाए जिससे भविष्य मे आने वाली तमाम समस्याओं का समाधान किया जा सके। इस विचार को भी गंभीरता से लिया गया।
हाल ही में चिकित्सक बनी युवा क्लब की प्रभावशाली व्यक्तित्व की धनी गुजरात से राष्ट्रीय सचिव डाक्टर नताशा जायसवाल ने अधिवेशन में अपने प्रथम माह का वेतन जायसवाल युवा क्लब को समर्पित करने का प्रण किया और घोषणा की, डॉ0 नताशा की इस शानदार पहल व घोषणा का उपस्थित जनों तालियां बजाकर स्वागत किया। गाज़ियाबाद से युवा क्लब के राष्ट्रीय प्रबुद्ध उपाध्यक्ष व प्रखर राजनेता सौरभ जायसवाल ने कहा कि हमें अपने बच्चों को अपने यशस्वी पूर्वजों के विषय में अधिकाधिक बताना चाहिए। एवं उन्होंने यह भी सुझाया कि अपने समाज के बड़े .बड़े उद्योगपतियों को चाहिए कि वे सर्वप्राथमिकता से अपने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को रोज़गार देने प्रयास करें। अपने ओजस्वी वक्तव्य से सभी को प्रेरित करने का काम उत्तर प्रदेश क्लब के प्रदेश अध्यक्ष नन्दलाल ने किया। अंतोगत्वा युवा क्लब के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, औरंगाबाद निवासी पंकज जायसवाल ने आंग्लभाषा में अद्भुत कार्यक्रम संयोजन हेतु महिला राष्ट्रीय अध्यक्षा तिलकभामा का व कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे। इस अवसर पर युवा क्लब के राष्ट्रीय उपाध्यक्षगण पंकज महाराष्ट्र, आरती मध्य प्रदेश, सौरभ दिल्ली, राष्ट्रीय सचिव गण डाक्टर नताशा गुजरात, हेमंत मध्य प्रदेश, प्रदेश सहित अध्यक्ष गण विशाल उत्तर प्रदेश, राणा, कैलाश चौधरी, नीला सुवालका राजस्थान, सचिन महाराष्ट्र गोविन्द जायसवाल बिहार राजकुमार कर्णवाल, प्रदेश महासचिव गण विजय उत्तर प्रदेश, वासु पोरवाल मध्य प्रदेश, महिला क्लब की राष्ट्रीय महासचिव सोनिया गुजरात, राजेश्वरी चेन्नई, तमिलनाडु आदि सहित तमाम देश और प्रदेश के पदाधिकारीगण उपस्थित होकर अधिवेशन में भव्यता प्रदान की। उपस्थित सभी जनों ने कार्यक्रम की शोभा को कई गुना बढ़ाने का काम किया। इस राष्ट्रीय अधिवेशन का सफल संचालन युवा क्लब के ईशान राम व क्लब के राजकुमार ने किया। तमाम प्रदेशों के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह व तमिलनाडु के विशेष अंगवस्रों से तथा युवा राष्ट्रीय महामंत्री ज्ञानेश्वर द्वारा लाए। सबके इष्ट भगवान रामलला का फ़ोटो फ़्रेम देकर सबको उनका आशीर्वाद दिलवाने का काम किया। उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष विशाल ने सनातन धर्म व सनातनी परंपरा को निरंतरता प्रदान करने वाली पुण्य पुस्तक श्श्री रामचरितमानसश् देकर अतिथियों का मान और ज्ञान दोनों बढ़ाने का कार्य किया। मध्य प्रदेश राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्षा आरती ने मोतियों की माला पहनाकर समस्त आगंतुकों का मान वर्धन करने का काम किया। राष्ट्रीय सचिव हेमंत ने मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध देवी के चित्र को स्मृति चिन्ह स्वरूप अतिथियों को दिया और उनका मानवर्धन किया। पश्चिम बंगाल, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि सभी राज्यों ने अपने .अपने यहाँ के प्रसिद्ध स्मृति चिन्हों व भेंटों को अतिथियों को भेंटकर उनका व क्लब का सम्मान बढ़ाने का काम किया। सभी बंधुओं का राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संतोष ने हाथ जोड़कर, सिर झुकाए और उनको मलाएँ पहनाकर आभार व्यक्त किया। जय सहस्त्रबाहु के नारों से समूचा हाल गुंजायमान रहा। अधिवेशन का कुशल समापन राष्ट्रगान और भारत माता की जय के नारों के साथ किया गया।