कानपुर नगर, जन सामना। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया है कि निदेशालय महिला कल्याण, उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये मिशन शक्ति के अन्तर्गत दिनांक 24 फरवरी 2021 को हक की बात में यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, दहेज हिंसा आदि के सम्बन्ध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझावों, सहायताओं हेतु न्यून्तम 02 घंटे के पारस्परिक संवाद का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में अपरान्ह 01ः00 बजे से किया जायेगा। महिलाये जिलाधिकारी के सीयूजी नम्बर 9454417554 और जिला प्रोबेशन अधिकारी के सीयूजी नम्बर 7518024059 पर दिनांक 24 फरवरी 2021 को अपरान्ह 01ः00 बजे से 03ः00 बजे तक महिलाये अपनी समस्याओं पर वार्ता कर सकती है।