शिवली/ कानपुर देहात, जन सामना । डीजल चोरों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंच कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वही बीते कुछ दिनों पहले कोतवाली में डीजल चोरी का मामला दर्ज कराया गया था वही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों डीजल चोर आरोपियों को पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । शिवली कोतवाली क्षेत्र के चम्पतपुर रावतपुर निवासी मानसिंह पुत्र सोनपाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 23 फरवरी की रात इंजन खेत पर खड़ा था तभी आशीष उर्फ रिंकू पुत्र राम सेवक व संजू पुत्र सन्तोषी लाल निवासी पँचमपुरवा ने इंजन की नली काटकर डीजल चोरी कर फरार हो गए थे । पीड़ित ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी । वही पुलिस जांच में जुट गई थी । ऑनहा चौकी इंचार्ज शांति व्यवस्था के लिए घूम रहे थे कि मुखबिर की सूचना मिली कि डीजल चोर आरोपी जैतपुर मोड़ पर खड़े है। जल्दी की जाए तो दोनों आरोपियों को पकड़ा जा सकता है। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज शशिकांत पुलिस बल के साथ जैत पुर मोड़ पर पहुंचे तो दोनों आरोपियों ने पुलिस को देखते ही शिवली की ओर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस को शक होते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को दौड़ा कर पकड़ लिया वही पकड़े गए । आरोपियों के पास से एक पिपिया जिसमे 5 लीटर डीजल पाया गया वही दोनो आरोपियों की पुलिस ने तलासी लेकर नाम पूछा तो आरोपियों ने अपना नाम आशीष उर्फ रिंकू पुत्र राम सेवक उम्र 30 वर्ष व संजू पुत्र सन्तोषी लाल उम्र 32 वर्ष निवासी पँचमपुरवा बताया वही दोनो आरोपियों को पुलिस ने मामला दर्ज कर जेल भेज दिया । कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ल ने बताया की डीजल चोर आरोपियों को डीजल सहित गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है ।