Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टैम्पो चालकों राम मंदिर के लिए  की निधि समर्पित 

टैम्पो चालकों राम मंदिर के लिए  की निधि समर्पित 

शिवली/ कानपुुुर देहात, जन सामना । अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर में योगदान के लिए आम जनमानस उमड़ पड़ा है। हर कोई मंदिर निर्माण के लिए यथासंभव दान करना चाहता है। गुरुवार को ग्राम शिवली बस एवं टैम्पो स्टैंड पर नफीस खान एवं रमारमण श्रीवास्तव के नेतृत्व में मंदिर निर्माण निधि संकलन का अभियान चलाया गया जिसमें सभी गाड़ी मालिकों एवं चालकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए राम काज के लिए यथासंभव निधि समर्पित की। विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भाजपा समेत कई संगठनों द्वारा भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण हेतु चलाई गई निधि समर्पण जन जागरण यात्रा से आम जनमानस के बीच भगवान राम की सेवा करने का उत्साह जगह है। हर कोई मंदिर निर्माण के लिए समर्पण की भावना से धन संकलित करने का प्रयास कर रहा है। गुरुवार को नगर पंचायत शिवली बस एवं टैम्पो स्टैंड पर रमारमण श्रीवास्तव तथा नफीस खान के नेतृत्व में मंदिर निर्माण निधि का संकलन किया गया। निधि संकलन का शुभारंभ करने से पहले राम भक्तों द्वारा भगवान राम का विधि विधान से पूजन भी किया गया। पूजन करने के बाद सबसे पहले सुरेश चंद्र दुबे ने मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पित की।गाड़ी मालिकों एवं चालकों के बीच निधि समर्पण को लेकर काफी उत्साह नजर आया। मंदिर निर्माण निधि संकलन में प्रमुख रूप से पूर्व सभासद रामचंद्र गौतम शेखर बेरिया संतराम रिशू प्रजापति कठेरिया अमित कुमार सागर कमलेश कश्यप बाबू सिंह छोटे यादव और संतोष कश्यप हबीब अहमद नूर मोहम्मद आदि लोग मौजूद रहे।