Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाथरस में पहली बार अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट

हाथरस में पहली बार अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट

हाथरस, जन सामना। शहर में पहली बार अंतरर्राज्यीय स्तरीय 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 14 मार्च से 21 मार्च तक किया जा रहा है और टूर्नामेंट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसके साथ ही क्रिकेट टीमों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।  अनिल वर्मा ने बताया है कि टूर्नामेंट में सभी मैच 20 ओवर के खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में भारत वर्ष से 16 टीमें इस क्रिकेट प्रतियोगिता में शिरकत करेंगी। प्रत्येक टीम की एंट्री 21 हजार रूपये निर्धारित की गई है एवं फाइनल विजेता को 1 लाख एवं शानदार ट्रॉफी व उपविजेता को 51 हजार व शानदार ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 11 हजार रूपये तथा चैथा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 51 सौ रूपये का नगद इनाम दिया जाएगा। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज घोषित खिलाड़ी को 11 हजार रूपये एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच आने वाले खिलाड़ी को 500 रूपये नगद एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज एवं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किये जायेंगे। प्रत्येक मैच में सभी टीमों के खिलाड़ियों का रिफ्रेशमेंट कमेटी की तरफ से दिया जाएगा। वहीं 150 किलोमीटर दूर से आने वाली टीम की रहने व खाने की व्यवस्था कमेटी द्वारा की जाएगी। प्रेस वार्ता में उक्त टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए आयोजक अनिल वर्मा ने बताया है कि नगर पालिका अध्यक्ष व टूर्नामेंट संरक्षक आशीष शर्मा, जय शर्मा, नीरज गोस्वामी, रवि वाष्र्णेय, अशोक गोला, सागर अग्रवाल, उमाकांत पुंडीर, शुभम वार्ष्णेय मौजूद थे।