Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाल्मीकि परिवारों को दें न्याय व सरकारी मदद- भीम आर्मी

बाल्मीकि परिवारों को दें न्याय व सरकारी मदद- भीम आर्मी

हाथरस, जन सामना। किला गेट स्थित किला खाई में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दलित परिवारों के मकान तोड़े जाने के मामले को लेकर आज भीम आर्मी द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है और पीड़ितों को न्याय के साथ सरकारी सहायता दिलाए जाने की मांग की गई है। आजाद समाज पार्टी की जिला अध्यक्ष सुषमा सिंह के नेतृत्व में आज बाल्मीकि समाज के तमाम लोगों द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि नगला बेलनशाह स्थित बाल्मीकि बस्ती में श्रीमती मीना पत्नी त्रिलोकी, सूरज पुत्र ओम जय शिव व सुरजीत पुत्र गिर्राज अपने बने हुए मकानों को तोड़ कर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नए भवनों का निर्माण करा रहे थे तथा संबंधित विभाग द्वारा उक्त योजना संबंधी जितनी भी कागजी औपचारिकताएं थीं वह पहले पूर्ण कराई गई। पहली व दूसरी किस्त उनके बैंक खाते में भेज दी गई और मकान भी लगभग पूरी तरह तैयार हो गए थे कि अचानक एक व्यक्ति द्वारा उक्त लोगों से कहा गया कि उनके द्वारा जो मकान बनाए गए हैं| वह अवैध हैं और यह भूमि पुरातत्व विभाग की है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि उक्त व्यक्ति द्वारा उक्त लोगों से 20-20 हजार रूपये मांगे गए और रुपए देने से इनकार कर दिया तो उक्त व्यक्ति द्वारा उनकी शिकायत झूठी कर दी गई और परिणाम स्वरूप गरीब दलित बाल्मीकियों के मकानों को बुलडोजर से ढहा दिया गया।ज्ञापन में कहा गया है कि बाल्मीकि परिवारों के पास अब घर की छत नहीं है और यह लोग फुटपाथ पर रहने को मजबूर हैं और इनकी जिंदगी कैसे कटेगी यह लोग भगवान भरोसे हैं तथा इन लोगों के साथ अन्याय हुआ है। उन्होंने कहा है कि स्थानीय प्रशासन व विभाग द्वारा घोर लापरवाही बरती गई है तथा पीड़ितों ने जिलाधिकारी से न्याय एवं सरकारी सहायता दिलाने की मांग की है। वहीं आजाद समाज पार्टी द्वारा सहायता न मिलने पर विवश होकर आंदोलनत्मक कदम उठाने की चेतावनी भी दी है। ज्ञापन देने वालों में भीम आर्मी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रितिक कुमार सुमन, संगठन मंत्री सुधा सिंह, कमल सिंह बलिया, जिला महासचिव अखिल बलिया, अजीत, राकेश कुमार आदि शामिल थे|