Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कालेज में कोरोना से बचाव के प्रति किया जागरूक

कालेज में कोरोना से बचाव के प्रति किया जागरूक

हाथरस, जन सामना। कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखकर आरपीएम विद्यालय में छात्र एवं छात्राओं को जागरूक किया गया।
आज आरपीएम विद्यालय में अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राओं को समय-समय पर हैंड वॉश एवं मास्क उपयोग करने के लिए जागरूक किया व विद्यालय ने जिन छात्रों पर मास्क उपलब्ध नहीं हैं। उन छात्रों को प्रत्येक दिन विद्यालय मास्क वितरित करता है व प्रवेश के समय छात्र व अभिभावकों को कोविड के सभी नियमों का पालन करने का निर्देश दिये जाते है।
इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक डॉ. उमाशंकर शर्मा ने बताया कि छात्र व छात्राओं को कोरोना वायरस से सावधानी ही बचाव है, इसलिए सभी मास्क का प्रयोग करें व समय-समय पर सैनिटाइजर का उपयोग करें और लोगों को भी जागरूक करें।
विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरज गौतम ने कहा कि विद्यालय कोविड-19 के सभी नियमों का पालन कर रहा है व सभी आने वाले छात्रों व अभिभावकों को भी अवगत करा रहा है।