प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि विधानसभा शहर पश्चिमी के ग्रामीण अंचल एवं शहरी क्षेत्र में प्रमुख संपर्क मार्गों में आम जनमानस को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय नागरिकों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सिद्धार्थ नाथ सिंह से मरम्मत व सड़क निर्माण कराने का अनुरोध किया था। मंत्री जी के अथक प्रयास से त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत चार सड़कों का कुल लागत लगभग तीन करोड़ चौहत्तर लाख बहत्तर हजार में से प्रथम किस्त लगभग 1 करोड़ 87 लाख 36 हजार रुपये जारी हुए, उक्त धनराशि से ग्राम मिर्जापुर अकबरपुर चौराहा से बिलासपुर संपर्क मार्ग लगभग 1.890 किमी, अकबरपुर बाजार से काठगांव तक लेपन लगभग 1.500 किमी, बेनीगंज मोड़ से बाबा मार्केट से भगवत चौराहा बेनीगंज एवं ताऊ डेरी होते हुए भरत राय चौराहा से 60 फ़ीट रोड लगभग 2.700 किमी तक लेपन कार्य, डाही चौराहा से असरावलकला मार्ग का निर्माण लगभग 3.300 किमी तक होंगे। जिसमें ग्रामीण अभियंत्रण विभाग कार्यदायी संस्था होगी। मंत्री जी का कृतसंकल्प विधानसभा शहर पश्चिमी में हर गांव व गलियों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के क्रम में विकास की सीढ़ी मजबूती से जारी रहेगा। मंत्री जी ने एक संदेश में कहा है कि सड़कों के निर्माण व गुणवत्ता में किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं है। आने वाले समय में हर गांव हर गली में बिजली सड़क पानी इत्यादि जनाकांक्षाओं के मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरा प्राथमिकता व संकल्प है।