फिरोजाबाद, जन सामना। नगर निगम सीमा में 37 करोड़ से अधिक की धनराशि से 198 विकास कार्यों को कराया जायेगा। इन कार्यों की स्वीकृति भी बैठक में प्रदान की जा चुकी है। यह जानकारी नगर निगम की महापौर नूतन राठौर व नगर आयुक्त विजय कुमार ने गुरूवार को संयुक्त रूप से देते हुये बताया कि 14वें व 15वें वित्त आयोज के अन्तर्गत 15 फरवरी को महापौर नूतन राठौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में 37,60,38,813 रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस धनराशि से नगर निगम सीमा में कुल 198 विकास कार्यों को सम्पन्न कराया जायेगा। जिसमें प्रमुख रूप सेआपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 20 स्कूलों में दिव्यांग शौचालय निर्माण, मल्टीपल हैण्ड वाॅसिंग, रसोठ्र घर व शौचालय में जल नल व टाईलीकरण का कार्य इसके साथ ही इसके साथ ही बार्ड़ों में सड़क, नाली निमार्ण कार्य, पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य, एलईडी लाइटों की आपूर्ति, गांधी पार्क स्थित गांधी प्रतिमा के चारों तरफ फाउन्टेन एवं सौंदर्यीकरण का कार्य, नलकूप अधिष्ठापन कार्य, पाइप लाइन विस्तार कार्य, रैन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य, समर सेविल कार्य आदि प्रमुख है। इसके बाद महापौर ने मोहल्ला दुली में सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।