Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवक ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

युवक ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

फिरोजाबाद, जन सामना।  टूण्डला क्षेत्र अन्तर्गत एक एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पीछे पत्नी का मायके से न आना बताया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। टूण्डला थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर निवासी पुष्पेन्द्र (28) पुत्र लाखन सिंह ने बुधवार की रात्रि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वह हैरान रह गये। चीख पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी टूण्डला ने बताया कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि पुष्पेन्द्र शराब पीने का आदी था। वह आये दिन गृह कलह करता था। जिसके चलते पत्नी मायके चली गई थी। जिससे क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।