रसूलाबाद/ कानपुर देहात, जन सामना । भाजपा के नेता शिक्षक विधायक अरुण पाठक ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा ग्रहण करने वालो को उनकी मंजिल अवश्य मिलती है इस लिए छात्रों को पढ़ते समय अपना लक्ष्य जरूर बनाना चाहिए । उक्त विचार जनता इंटर कालेज असाल तगंज में अपनी विधायक निधि से बनवाये गए एक कक्ष के उदघाटन दौरान शिक्षक विधायक अरुण पाठक ने व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं से कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा ग्रहण करने वालो को उनकी मंजिल अवश्य मिलती है ।उन्होंने अपने स्वयम के यहां तक पहुंचने के बीच के कई उदाहरण देते हुए कहा कि छात्रों लक्ष्य पाने के लिए इतनी मेहनत करो कि जब लोग यह कहने लगे कि यह पागल हो गया तो समझ लेना कि अब मंजिल मिलने वाली है । उन्होंने शिक्षकों के लिए भी कहा कि कभी शिक्षक को यह नही मानना चाहिए, वह ज्यादा काबिल है। छात्र भी काबिल हो सकता है। इस लिए यह विचार मन मे रखकर शिक्षक को पढ़ाना चाहिए । छात्र जो लक्ष्य निर्धारित करे उसमें शिक्षक को छात्र का सहयोग करना चाहिए । इसके पहले शिक्षक विधायक अरुण पाठक का विद्यालय पहुंचने पर जनता इंटर कालेज के प्रधानाचार्य आदित्य चतुर्वेदी सहित शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण व शाल भेंट कर स्वागत किया गया। जहाँ विधायक अरुण पाठक की बहुत छोटी निधि से बनाये गए। एक छोटे कक्ष का स्वयम विधायक द्वारा फीता काटकर उदघाटन कर विद्यालय को यह कक्ष समर्पित किया गया । इस मौके पर अन्य वक्ताओं में विद्यालय के प्रबंधक लक्ष्मी कांत त्रिपाठी, राम शंकर गुप्ता, जितेंद्र त्रिपाठी जीतू, वीर भान सिंह, रिहान सिद्दीकी, अब्दुल अजीज सिद्दीकी, पूर्व प्रधानाचार्य शिव कुमार मिश्रा, सन्तोष कुमार, वीके शर्मा, राजेन्द कुमार, रविशंकर तिवारी सहित वरिष्ठ भाजपा नेता बबलू शुक्ला, अमित सिंह, ब्रजेश त्रिपाठी, अनुरोध दुबे, सुशील दीक्षित, सोनू दीक्षित, जितेंद्र दुबे, सानू सिंह गौर, शिवपाल सिंह, दिनेश गुप्ता, जुगाड़ी यादव, जय प्रकाश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।