रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना। रसूलाबाद विकास खण्ड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के पद को लेकर अभी तक लगी होर्डिंग बैनर कट आउट को देखते हुए आधा दर्जन से अधिक दावेदारों को चुनावी मैदान में देखा जा रहा है। जिसमे बेदाग छवि के सुशील कुमार दीक्षित उर्फ बड़े लल्ला की दावेदारी से सभी के चुनावी समीकरण गड़बड़ाने लगे है । असाल तगंज में प्रधान पद को लेकर चुनावी सरगर्मियां जोरो पर देखी जा रही है। जगह जगह चाय पान की गुमटियों पर हर जगह चुनाव की ही चर्चाओं के बीच उम्मीदवारों ने अपने अपने समर्थकों के साथ गली गली में जनता के पास जा जाकर अपनी अपनी गोटें बिछाकर वोट मांगने शुरू कर दिए है । असालतगंज में सुशील कुमार दीक्षित उर्फ बड़े लल्ला द्वारा अपने समर्थकों के साथ लोगो से मिलकर वोट मांगे जाने से इस सीट पर अन्य लोगो के समीकरण गड़बड़ाते जरूर देखे जाने लगे । सुशील दीक्षित का स्वयम का यह भी कहना है कि अभी तक जितने भी प्रधान हुए उनमें से ज्यादातर ने अपने घरों को भरने के अलावा गरीबो के लिए आने वाली सुविधायों के नाम पर ठगने का काम कर जनता के साथ धोखा ही किया है ।अगर जनता ने मौका दिया, तो असाल तगंज में विकास की गंगा ही बहा दूंगा। उन्होंने कहा कि जब सरकार की विकास कार्यो को लेकर नीयत व नीति साफ है। तो गरीबो के लिए आने वाली योजनाओं में भेदभाव को मिटाकर सच्चे मन से जनता की सेवा करने का मेरा इरादा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही लोग गरीबो असहायों के प्रति झूठी हमदर्दी का नाटक रचकर उनका वोट लेकर पद पाने के बाद उनके साथ अन्याय करते है । अब यह सब चलने वाला नही जानता अब सब कुछ जान चुकी है वह झूठे वायदों में फसने वाली नही है । वैसे असाल तगंज में सुशील दीक्षित के अलावा अन्य आधादर्जन से अधिक उम्मीदवार भी अपने अपने तरीके से जनता को लुभाने के प्रयास जोरो से कर रहे है। सुशील दीक्षित ग्राम प्रधानी के साथ असालतगंज से सदस्य जिला पंचायत के लिए भी अपनी दावेदारी कर रहे है। वैसे इस समय असाल तगंज में ग्राम प्रधानी उम्मीदवारों को चुनावी बुखार जोरो से चढ़ा देखा जा है।