कानपुर देहात, जन सामना। भारत सरकार की संस्था एमएसएमई सीएफटीआई आगरा तथा जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के तत्वाधान में कानपुर देहात जिले में एससी एसटी लाभार्थियों के लिए डिस्ट्रिक्ट कांक्लेव कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि चंद्रभान सिंह, उपायुक्त उद्योग ने फीता काटकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर उद्योग विभाग से मोहनलाल जी भी उपस्थित रहे। इंडस्ट्री से महेंद्र पाल सिंह, बैंक से संजय सिंह तथा फुटवियर की इंडस्ट्री से अतुल कुमार शर्मा ने शिरकत की। इस मौके पर सीएफटीआई से कोऑर्डिनेटर सुशांत अवस्थी ने सभी का स्वागत किया चंद्रभान सिंह ने सभी जागरूकता कार्यक्रम में आए सभी लाभार्थियों को राज्य सरकार की योजनाओं तथा उनसे होने वाले लाभों से अवगत कराया साथ ही उन्होंने बताया जिला उद्योग केंद्र सभी वर्गों के लिए तथा उद्यमियों के लिए कौन.कौन सी लाभप्रद योजनाएं संचालित कर रहा है। तथा उन्होंने इसका लाभ लेने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। संजय द्विवेदी ने सभी को बैंक ऋण से संबंधित समस्त योजनाओं से अवगत कराया तथा पाल ने सभी उपस्थित लाभार्थियों को सफल उद्यमी बनने के गुर बताएं। इसी क्रम में उद्यमी अतुल शर्मा ने फुटवियर के क्षेत्र में अपार संभावनाओं से सभी को अवगत कराया तथा फुटवियर उद्योग में होने वाली परिवर्तन से भी लोगों को अवगत कराया। तत्पश्चात सुशांत अवस्थी ने सभी को एमएसएमई सीएफटीआई के द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान करी तथा इन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जागरूकता कार्यक्रम के पश्चात 14 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण एवं उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम बच्चों के हितार्थ चलाया जाएगा। जिसमें छात्रों द्वारा प्रयोगात्मक में जूते एवं सैंडलों के निर्माण कराया जाएगा। इसके उपरांत चयनित प्रशिक्षणार्थियों को टी.शर्ट एवं किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का समापन करते हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस मौके पर प्रमुख रूप से विकास दीक्षित, रूपेंद्र शर्मा एवं अग्रहरी यादव जी उपस्थित रहे।