हाथरस, जन सामना। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत स्पोर्टस स्टेडियम में निर्धन परिवारों का आज सामूहिक विवाह सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। स्पोर्टस स्टेडियम के भव्य पंडाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह आयोजन का शुभारंभ सांसद राजवीर सिंह दिलेर, सदर विधायक हरीशंकर माहौर, विधायक सिकन्द्राराऊ वीरेन्द्र सिंह राणा, जिलाधिकारी रमेश रंजन तथा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल नें माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर मंत्रोंच्चारण, माल्र्यापण कर कार्य क्रम का विधिवत रूप से शुभारम्भ किया।सांसद राजवीर दिलेर नें सभी नवविवाहित वर-वधू को सुखद जीवन के लिए आर्शीवाद दिया। उन्होने सामूहिक विवाह के लिये स्पोर्टस स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की यह एक महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की इस योजना से गरीब के अन्तिम छोर तक लाभ पहुॅचा है। उन्होनें योजना की तारीफ करते हुए कहा कि सामजिक समरसता की दिशा में यह योजना वरदान साबित होगी। सदर विधायक हरीशंकर माहौर तथा विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा ने नवदाम्पत्य को आर्शीवाद देते हुए उनके उज्ज्वल एवं मंगलमय जीवन की कामना की। भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिये उन्होने सभी को बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत गरीब व्यक्ति असहाय लोगों का विवाह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सभी समुदाय एवं धर्मो के रीति रिवाजों के अनुसार व्यवस्था की जाती है।
जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही लाभान्वित योजनाओं के बारे में विस्तृरित रूप से जानकारी देते हुए बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 61 जोड़ों की शादी करायी जा रही है, दिव्यांग कल्याण विभाग द्वारा ट्राइसाकिल वितरण 104 तथा 181 बेसाखी, व्हील चेयर 2, कृषि विभाग द्वारा सोलर पम्प स्थापना में 15 लाभार्थी और 2 आलू खोदने की मशीन और 3 कस्टम हायरिंग सेन्टर, 5 कृषि यंत्र, टेªक्टर 1, लेजर लेण्ड लेबर यंत्र 1 तथा जिला उद्यान विभाग द्वारा स्प्रिंकलर सेट वितरण 10, टेक्टर 1 तथा श्रम विभाग द्वारा अंत्येष्टि योजना के अन्तर्गत 2.00 लाख प्रति लाभार्थी डमी चेक वितरण 6 लाभार्थियों, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना अन्तर्गत 24 छात्राओं को साईकल वितरण, चिकित्सा सहायता प्रति लाभार्थी 3000 रूपये खाते में अन्तरित प्रमाण-पत्र 11 लाभार्थी को दिया। उद्योग विभाग द्वारा 12 लाभार्थियों को टूलकिट, ओडीओपी के अन्र्तगत 5 लाभार्थियों को लोन प्रमाण पत्र वितरित किये। पंचायत राज विभाग द्वारा समूह को सामुदायिक शौचालयों की चाॅभी 10 लाभार्थियों को वितरण किये तथा सूखा कूडा एवं गीला कूडा डोर-टू-डोर एकत्रित करने हेतु 101 रिक्शा प्रदान किये गये।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने नवविवाहित लाभांवित वर एवं वधू को मंगलमय जीवन के लिये शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशों के तहत इस योजना से लाभांवित सभी नवविवाहित युगल को 35 हजार रूपये और 10 हजार रूपये धनराशि का सामान जिसमें बक्सा, दीवार घडी, गद्दे, कम्बल, कपडे, गहने, सिंगारदानी, मोबाइल तथा अन्य घरेलू सामान प्रदान किया गया। हिन्दू धर्म के जोडों का विवाह गायत्री शक्तिपीठ के आचार्य तथा अन्य पंडितों के मंत्रोंच्चार से वर वधू को पूरे रीति-रिवाज के साथ विवाह कराया गया तथा काजी ने मुस्लिम वर-वधू का निकाह सम्पन्न कराया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने नवदाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने के लिये शुभ कामनाएं दी। सामूहिक विवाह आयोजन का सफल संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका गौतम ने किया। विवाह कार्यक्रम के बाद नवविवाहित युगल तथा वर-वधू पक्ष के परिजनों ने पंडाल में भोजन किया। जबकि आभार सीडीओ आरबी भास्कर ने व्यक्त किया।